Uttarakhand News: उत्तराखंड के वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य के इतिहास में पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट प्रस्तुत किया. इस ऐतिहासिक बजट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से सराहा. इसे “नए भारत की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ता कदम” करार दिया. बजट 2025-26 में आर्थिक विकास, बुनियादी ढांचे, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन को प्राथमिकता दी गई है.
बजट 2025-26 का कुल प्रावधान ₹1,01,175.33 करोड़ है, जो पिछले वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है. बजट में राजस्व और पूंजीगत व्यय को संतुलित करने के साथ-साथ दीर्घकालिक निवेश को भी प्राथमिकतादी गई है.
राजस्व और व्यय का संतुलन
- कुल राजस्व प्राप्तियां: ₹62,540.54 करोड़
- कर राजस्व: ₹39,917.74 करोड़
- गैर-कर राजस्व: ₹22,622.80 करोड़
- पूंजीगत प्राप्तियां: ₹38,494.21 करोड़
- कुल व्यय: ₹1,01,175.33 करोड़
- राजकोषीय घाटा: ₹12,604.92 करोड़
प्रमुख क्षेत्रों के लिए बजटीय आवंटन
- महिला सशक्तिकरण और कल्याण (₹16,961.32 करोड़)
- महिला कल्याण योजनाओं के तहत इस वर्ष 16.66% की वृद्धि के साथ विभिन्न योजनाओं को प्रावधान किया गया है.
नन्दा गौरा योजना: ₹157.84 करोड़
- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना: ₹21.74 करोड़
- मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना: ₹22.62 करोड़
- मुख्यमंत्री महिला पोषण योजना: ₹13.96 करोड़
- मुख्यमंत्री महिला सतत आजीविका योजना: ₹2.00 करोड़
ग्रामीण विकास और कृषि (₹28,560.20 करोड़)
- कृषि और अनुसंधान: ₹1,25,99.46 करोड़
- सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण: ₹1,89,97.39 करोड़
- ग्रामीण विकास: ₹2,85,60.20 करोड़
बुनियादी ढांचा और कनेक्टिविटी (₹37,074.20 करोड़)
- सड़क निर्माण एवं सुधार: ₹22,073.42 करोड़
- सार्वजनिक परिवहन: ₹3,96.94 करोड़
- ऊर्जा क्षेत्र: ₹16,597.14 करोड़
शिक्षा और स्वास्थ्य
- शिक्षा: ₹11,90,91.98 करोड़
- चिकित्सा एवं परिवार कल्याण: ₹4,29,29.53 करोड़
उद्योग और पर्यटन (₹9,37,54.90 करोड़)
- पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए: ₹4,78.76 करोड़
- औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए: ₹51,50.79 करोड़
उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा को और सुगम बनाने के लिए बुनियादी ढांचे पर भारी निवेश कर रही है। इस बार बजट में पर्यटन और धार्मिक स्थलों के विकास के लिए ₹4,78.76 करोड़ का प्रावधान किया गया है. पीएम मोदी ने की सराहना ज्ञात हो कि इस बजट में नरेंद्र मोदी के नाम नमो नमो(N- नवाचार A- आत्म निर्भर M- महान विरासत O-ओजस्वी मानव संसाधन) के आधार पर बजट की रूपरेखा तैयार की गई है. PMO में उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के इस नवाचार की काफी सराहना की गई है.
पीएम ने क्या कहा?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड सरकार के इस ऐतिहासिक बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह “विकास, आत्मनिर्भरता और समावेशी अर्थव्यवस्था की दिशा में एक बड़ा कदम है.” उन्होंने विशेष रूप से उत्तराखंड की योजनाओं को “संतुलित और दूरदर्शी” बताया.
उत्तराखंड का यह बजट विकासोन्मुखी है, जिसमें संतुलित वित्तीय प्रबंधन और भविष्य की आर्थिक संभावनाओं को ध्यान में रखा गया है. यह न केवल राज्य के आर्थिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा, बल्कि समाज के हर वर्ग को समावेशी विकास का लाभ भी पहुंचाएगा.
(Disclaimer: ABP Network Pvt. Ltd. and/or ABP Live does not in any manner whatsoever endorse/subscribe to the contents of this article and/or views expressed herein. Reader discretion is advised.)