Agra News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (20 अक्तूबर) को वर्चुअली आगरा सिविल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेस के जरिए बड़ी सौगात दी है, जिसका वर्षों से इंतजार से किया जा रहा था. विश्व के सात अजूबों में से एक ताजमहल की वजह से यह पर्यटन के लिए मशहूर है. 

आगरा में रोजाना बड़ी संख्या देशी और विदेशी पर्यटक ताजमहल का दीदार करने पहुंचते हैं. पर्यटन हब होने की वजह से लंबे समय से आगरा के लोग सिविल एयरपोर्ट की मांग कर रहे थे. उनकी इस मांग ने तब मूर्त रुप ले लिया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल वर्चुअली सिविल एयरपोर्ट का शिलन्यास किया.

आगरा के धनौली क्षेत्र में 60 हेक्टेयर भूमि पर सिविल एनक्लेव एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा. इसके निर्माण की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कल शिलान्यास भी हो गया. आगरा के सिविल एनक्लेव एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अगले दो साल में पूरा करने की योजना है. 

343.20 करोड़ में बनेगा टर्मिनल भवनआगरा में बनने वाले सिविल एनक्लेव के निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए संसाधन जुटाने का काम पूरा कर लिया गया है. निर्माण कार्य करने वाली कंपनी ने अबाध रुप से कार्य करने के लिए यहां पर अपना साइड ऑफिस भी बनाया है. 

सिविल एयरपोर्ट का कार्य दो चरणों में पूरा किया जाएगा, जिसको लेकर अब तैयारियां शुरू हो गई हैं. सिविल टर्मिनल के भवन निर्माण कार्य का टेंडर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से पूरा कर लिया गया है. 

सिविल टर्मिनल भवन के निर्माण का टेंडर केएसएम बशीर मोहम्मद एंड संस को मिला है. केएसएम बशीर मोहम्मद एंड संस ने 343.20 करोड़ रुपये की बोली लगाई जो अनुमान से कम थी. 

आधुनिक सुविधाओं से होगा लैसआगरा का सिविल टर्मिनल का निर्माण धनौली, बल्हेरा और अभयपुरा की 60 हेक्टेयर भूमि पर होगा, जिसको लेकर भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है. सिविल टर्मिनल का कार्य दो चरणों में तैयार किया जाएगा. पहले चरण में 343.20  करोड़ रुपये से सिविल टर्मिनल के भवन का निर्माण किया जाएगा.

इसके बाद दूसरे चरण में एयरपोर्ट के विस्तार के तहत टैक्सी ट्रैक तैयार किया जाएगा. यह सिविल टर्मिनल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. जिसमें एक बार में 1400 यात्रियों की क्षमता होगी. इसके अलावा 350 कारों की पार्किंग और 32 चेक इन काउंटर होंगे. इसके अलावा यात्रियों के लिए 12 लिफ्ट, 6 एस्केलेटर और 4 एयरोब्रिज भी बनाए जाएंगे. 

कार्यक्रम में ये दिग्गज रहे मौजूदरविवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली शिलान्यास किया. इस मौके पर आगरा में बनाए गए मंच पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. 

ये भी पढ़ें: कुंभ में श्रद्धालुओं को मिलेगी स्लीपिंग पॉड्स की सुविधा, कम कीमत पर आसानी से करा सकेंगे बुकिंग