Banarasi Silk Stole: देश-दुनिया की नामचीन हस्तियों की ओर से अपने खास आयोजन पर उत्तर प्रदेश (UP) के वाराणसी में तैयार किए गए विशेष कपड़ों को काफी पसंद किया जाता है. इनमें सबसे अधिक बनारसी साड़ी है. वाराणसी के रेशम उद्योग, बनारस के कारीगरों की ओर से बुनाई-कढ़ाई से तैयार किए गए कपड़े शामिल हैं. दशकों से लोगों की शान बढ़ाने वाली इस खूबसूरत विरासत को दुनिया में काफी पसंद किया जाता रहा है. अब एक बार फिर बनारस में तैयार किए जाने वाले रेशम से कढ़े स्टॉल को विदेशी मेहमानों को भेंट किया गया है. इस खूबसूरत उपहार से मेहमान काफी प्रभावित भी हुए हैं.


जी20 समिट के दौरान दुनिया के 20 देशों के राष्ट्रध्यक्ष और खास मेहमान राजधानी दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया. वैसे अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी के खूबियों का जरूर जिक्र करते हैं. इस बार भी पीएम मोदी की ओर से यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को बनारस के रेशम से तैयार किया गया स्टॉल गिफ्ट किया गया. यह बेहद खूबसूरत स्टॉल लकड़ी से बने खास प्रकार के कढ़ाईदार बॉक्स में गिफ्ट किया गया. इसके बाद यह भी जानकारी सामने आई कि यूके के पीएम की पत्नी को यह उपहार काफी पसंद भी आया.



बनारस में तैयार कपड़ों को किया जाता है काफी पसंद


बनारस का रेशम उद्योग देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में काफी पसंद किया जाता है. इसके धागों से कपड़ों के बेहद आकर्षक डिजाइन तैयार किए जाते हैं जो सामान्य कपड़ों से बिल्कुल अलग होते हैं. बनारस शहर खास प्रकार के ऐसे उद्योग के लिए काफी मशहूर है. देश के नामचिन हस्तियों की ओर से अपने शादी समारोह और अन्य प्रमुख आयोजन में बनारस के रेशम उद्योग से तैयार किए गए कपड़ों को काफी पसंद किया जाता है. रेशम खासतौर पर शहर की सांस्कृतिक, समृद्धि और पुरानी विरासत को दर्शाते हुए लोगों को अपने पहनावे से एक अलग ही शान का अनुभव कराता है. इसके अलावा यह प्रोडक्ट खासतौर पर वर्तमान फैशन के अनुसार भी युवाओं को काफी लुभाता रहा है. उसकी चमकदार और कढ़ाई से बने कपड़ों को पहनना आज भी लोग काफी पसंद करते हैं.


ये भी पढ़ें- Ghosi Bypoll Result: शिवपाल यादव के बयान पर भूपेंद्र चौधरी का पलटवार, केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में कही बड़ी बात