Uttarakhand News: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) से उत्तरकाशी (Uttarkashi) के सिल्क्यारा में हुए हादसे में टनल (Tunnel) में फंसे श्रमिकों के बारे में जानकारी ली. सीएम धामी ने राहत और बचाव कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न राज्य और केंद्रीय एजेंसियां परस्पर समन्वय और तत्परता के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.

सीएम धामी ने पीएम मोदी को बताया कि उन्होंने खुद मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया और बचाव-कार्यों पर लगातार नजर रख रहे हैं. बचाव कार्य के लिए बड़े व्यास के ह्यूम पाइप हरिद्वार और देहरादून से भेजे जाने की व्यवस्था कर दी गई है. सीएम धामी ने कहा कि सुरंग के अंदर फंसे सभी मजदूर सुरक्षित हैं और उन्हें जल्द बाहर निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है. अब तक प्रधानमंत्री दो बार मुख्यमंत्री से स्थिति की जानकारी ले चुके हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी सीएम धामी से बात कर चुके हैं. केंद्रीय एजेंसियां और एक्सपर्ट मौके पर मौजूद हैं.

इन राज्यों के श्रमिक हैं फंसे हुएउत्तरकाशी आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से घटना को लेकर जानकारी शेयर की गई है जिसमें बताया गया है कि उत्तराखंड, हिमाचल, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, झारखंड और ओडिशा के श्रमिक हैं. टनल में जमे मलबे को मशीनरी की मदद से युद्धस्तर पर हटाया जा रहा है. इसके अलावा श्रमिकों को निकालने के लिए सुरक्षित रास्ता बनाया जा रहा है. 

बनाया गया है अस्थायी हैलीपैडघटना से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्यालना के पास अस्थायी हैलीपैड बनाया गया है  और उसके अलावा राहत कार्य़ के लिए चिन्यालीसौड हेलीपैड को एक्टिव किया गया है. टनल में फंसे मजदूरों के परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. उधर, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी घटना की जानकारी मिलने पर मदद के लिए डेलिगेशन भेजने का फैसला किया है. टनल में झारखंड के 15 श्रमिक फंसे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-  Uttarkashi Tunnel Accident: टनल में फंसे 40 मजदूरों की लिस्ट जारी, सबसे ज्यादा लोग इन दो राज्यों के, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी