Noida News: 25 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कर कमलों द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास करेंगे. इसको लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है. प्रधानमंत्री भूमि पूजन व शिलान्यास के बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे, जिसमें लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. गौतम बुद्ध नगरवासियों के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है. इस एयरपोर्ट के बनने के बाद रोजगार के नए संसाधन उपलब्ध होने की उम्मीद है. वहीं, लाखों युवाओं को रोजगार मिलने की भी उम्मीद है. साल 2024 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार होगा. अगर निर्माण में एक दिन की भी देरी होगी तो कांट्रेक्टर पर भारी पेनाल्टी लगाया जा सकता है. अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है. तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है. उम्मीद है कि 22 नवंबर तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी. इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी तैयारियों का जायजा लेने पहुंच सकते हैं. 


यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने दी ये जानकारी 


यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण पीर सिंह ने एबीपी गंगा से खास बातचीत में बताया के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हैलीपैड के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है, जिसे तैयार किया जा रहा है. साथ ही हैलीपैड से भूमि पूजन स्थल तक आने के लिए सड़क का निर्माण किया जा रहा है. भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. उस जनसभा को लेकर भी तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. जनसभा में आने वाले लोगों के लिए वीवीआईपी नेता व मंत्रियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. 10 पार्किंग स्थल तैयार किए जा रहे हैं, जहां पर गाड़ियां पार्क कराई जाएंगी. वहीं अधिकारियों का भी मानना है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने से युवाओं को रोजगार के नए संसाधन उपलब्ध होंगे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 5000 युवाओं को रोजगार मुहैया होगा साथ ही गौतम बुध नगर ही नहीं बल्कि पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर चल पड़ेगा. इसलिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि इसके आसपास के राज्यों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण साबित होगा. 


जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने कही ये बात 


जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने एबीपी गंगा से खास बातचीत में कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ऐसे में इसका भूमि पूजन और इसका निर्माण कार्य बेहद महत्वपूर्ण है और इस विशेष पल को और विशेष बनाने के लिए प्रदेश सरकार और प्रशासन के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व नेता जी जान से लगे हुए हैं. क्योंकि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने से यहां लाखों युवाओं को रोजगार मुहैया होगा साथ ही रोजगार के नए नए संसाधन उपलब्ध होंगे और आने वाले वक्त में सेवर प्रदेश की आर्थिक राजधानी के रूप में अपनी पहचान बनाएगा. क्योंकि एयरपोर्ट और पिंक सिटी के आने से ही यहां पर विदेशी कंपनियों ने अपना इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर दिया है ऐसे में यहां बड़े बड़े उद्योग स्थापित होंगे जिससे रोजगार के अवसर युवाओं को मिलेंगे और क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर होगा.


युद्ध स्तर पर की जा रही हैं तैयारियां 


25 नवंबर को प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर लगभग सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही तैयारी पूर्ण कर ली जाएगी तैयारियों का जायजा लेने 18 नवंबर के बाद कभी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सेवन बहुत सकते हैं, जिसको लेकर अधिकारियों में अभी से ही खलबली मची हुई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. बाकी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आगमन पर किसी भी तरह की कोई कमी की गुंजाइश ना रह सके.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेगी चिराग पासवान की पार्टी, गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान


Purvanchal Expressway: अब 4 घंटे में पहुंचिए लखनऊ से गाजीपुर, लेकिन यूपी में एक्सप्रेस वे बनाने वाली सरकार दुबारा सत्ता में नहीं आई!