वाराणसी, एबीपी गंगा। हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट वाराणसी पर सबकी निगाहें टिकी हैं। इस सीट से जुड़ी हर खबर सुर्खियां बन रही हैं। प्रधानमंत्री व भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी कलेक्ट्रेट स्थित रायफल क्लब में अंग्रेजी में नामांकन फार्म जमा करेंगे। पिछली बार भी उन्होंने अपर जिलाधिकारी कोर्ट में अंग्रेजी में नामांकन भरा था। इसे ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय में कर्मचारी हिंदी के साथ अंग्रेजी में भी नामांकन फार्म तैयार करने में जुट गए हैं। फिलहाल 50 सेट नामांकन फार्म तैयार किया जा रहा है। अगर उम्मीदवारों की संख्या और बढ़ती है तब ऐसी स्थिति में और नामांकन फार्म तैयार किए जाएंगे।


पूर्वांचल में ज्यादातर प्रत्याशी हिंदी में नामांकन फार्म जमा करते हैं। इससे पहले शहर में यदि कोई प्रत्याशी नामांकन करने के लिए अंग्रेजी में फार्म मांगता था तो जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी इधर-उधर की बातें करके टाल देते थे। पिछले लोकसभा चुनावों पर नजर डाली जाए तो चार-पांच बार ही अंग्रेजी में नामांकन फार्म भरे गए हैं।


शनिवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में कर्मचारी हिंदी और अंग्रेजी में अलग-अलग आवेदन फार्म तैयार करने में लगे रहे। इसको लेकर वे गंभीर नजर आ रहे हैं। वाराणसी में सोमवार से नामांकन शुरू होगा। ये 22 से 29 अप्रैल तक होगा चलेगा। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं साथ ही सीसीटीवी कैमरे हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे।