लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. सभी दल सक्रिय हो चुके हैं. अपने वोटरों को साधने के लिये सभी ने अपनी रणनीति को अंजाम देना शुरू कर दिया है. वहीं, यूपी में नेताओं का दौरा भी शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. यहां वे कई योजनाओं की सौगात देंगे. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के नेताओं के साथ चर्चा कर सकती हैं. वहीं, पीएम मोदी के यूपी दौरे के दौरान ओवैसी भी पश्चिम यूपी के दौरे पर होंगा और मुस्लिम फैक्टर की सियासत को हवा देंगे.


पीएम देंगे कई सौगात


पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी वाराणसी को 1500 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की परियोजनाओं की सौगात देंगे. कोरोना काल में प्रधानमंत्री लगभग 8 महीने के बाद वाराणसी आ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में लगभग 5 से 6 घंटे बिताएंगे.


ओवैसी का पश्चिम यूपी दौरा 
विधानसभा चुनाव के लिये ओवैसी भी ज़बरदस्त रणनीति तैयार कर रहे हैं. इससे पहले भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई बड़े नेताओं से वे मिल चुके हैं. कहा जा रहा है कि ओवैसी का ये दौरा एक तरह से पश्चिमी यूपी में उनके चुनाव प्रचार की शुरूआत है. अपने इस दौरे में वे मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे. संभल में वे नमाज़ भी अदा करेंगे.


एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी का वादा और इरादा यूपी को बिहार बनाने का है. जहां विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी की शानदार जीत हुई थी. एआईएमआईएम के 5 नेता विधायक चुने गए थे. ओवैसी इसी कामयाबी को यूपी में भी दोहराना चाहते हैं. इसीलिए उन्होंने इस बार नारा भी बदल लिया है. ओवैसी ने कहा है कि इस बार के चुनाव में एमवाई नहीं ए टू जेड समीकरण चलेगा. एमवाई मतलब मुस्लिम यादव. जो कि समाजवादी पार्टी का वोट बैंक रहा है. 


चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगी प्रियंका


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का 16 जुलाई को यूपी दौरे का कार्यक्रम है. यूपी में चुनाव की सारी कमान प्रियंका गांधी के ही हाथ में होगी. उम्मीदवार के चयन से लेकर पार्टी के घोषणापत्र तक में प्रियंका गांधी की ही अहम भूमिका होगी, और प्रियंका गांधी वाड्रा के इस दौरे से मिशन यूपी का भी आगाज कांग्रेस करने जा रही है.


पार्टी की प्रदेश प्रभारी प्रियंका का अब पूरा ध्यान आगामी विधानसभा चुनाव पर रहेगा और वह अपना ज्यादातर समय उत्तर प्रदेश में ही गुजारेंगी. वरिष्ठ नेता ने बताया कि, प्रियंका चुनाव से पहले राज्य के तमाम जिलों का ताबड़तोड़ दौरा करके मतदाताओं की नब्ज टटोलेंगी.


ये भी पढ़ें.


यूपी की जनसंख्या नीति: विपक्ष के आरोपों पर बीजेपी का जवाब, कहा- समस्या का समाधान जरूरी