UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024, 4 जून को संपन्न होने के बाद रविवार, 9 जून 2024 को भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार ने शपथ ली है. प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है. हालांकि कई नेता जो या तो चुनाव हार गए या उनका टिकट कट गया था उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया. इस बार भी उनके मंत्री बनने की चर्चा जोरों पर थी. यूपी से कुल 9 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है.
वो नेता जिनके नाम की चर्चा हुई लेकिन उनका नाम लिस्ट में शामिल नहीं था-
स्मृति ईरानी- अमेठी से चुनाव हार गईं.कौशल किशोर- मोहन लालगंज से हार गए.संजीव बालियान- मुजफ्फरनगर से हार गए.महेंद्र नाथ पांडेय- चंदौली से चुनाव हार गए.अजय मिश्रा टेनी- खीरी से चुनाव हार गए.साध्वी निरंजन ज्योति- फतेहपुर से चुनाव हार गईं.भानु प्रताप वर्मा- जालौन से चुनाव हार गए.वीके सिंह- गाजियाबाद से टिकट कट गया था.मेनका गांधी- सुल्तानपुर से चुनाव हार गईं.
यूपी से इस बार कौन-कौन बनेंगे मंत्रीयूपी से बीजेपी ने लखनऊ के सांसद- राजनाथ सिंह, पीलीभीत के सांसद- जितिन प्रसाद, महाराजगंज से सांसद- पंकज चौधरी, मीरजापुर से अपना दल की सांसद- अनुप्रिया पटेल, राष्ट्रीय लोकदल के नेता और राज्यसभा सांसद- जयंत चौधरी, राज्य सभा सांसद- बीएल वर्मा, गोंडा से सांसद कीर्ति वर्धन सिंह, आगरा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद- एसपी सिंह बघेल और बांसगावं से सांसद कमलेश पासवान ने मंत्री पद की शपथ लेंगे. साल 2019 के जब बीजेपी दोबारा चुनकर आई थी तब 14 सांसदों को यूपी से मंत्री बनाकर भेजा गया था.
इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को यूपी में तगड़ा झटका लगा है. लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 33, समाजवादी पार्टी को 37, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को 6, अपना दल को 1, राष्ट्रीय लोकदल को 2 और आजाद समाज पार्टी कांशीराम ने 1 सीट जीती है.
PM Modi Oath Ceremony: मोदी 3.0 में यूपी के ये नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ? जानें इनके बार में सबकुछ