1.

वाराणसी में नामांकन से एक दिन पहले आज पीएम मोदी यहां सात किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। मोदी का रोड शो बीएचयू से शुरू होकर दशाश्वमेघ घाट तक होगा। 26 अप्रैल को पीएम नामांकन दाखिल करेंगे।

2.

पीएम मोदी दोपहर 2.30 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वो हेलीकॉप्टर में चढ़कर बीएचयू हेलीपैड पर लैंड करेंगे। वह दोपहर 3 बजे लंका पर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा को माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत करेंगे। रोड शो लगभग 6 बजे गदौलिया चौराहे पर खत्म होगा। पीएम मोदी गंगा आरती के लिए दशाश्वमेध घाट पर भी जाएंगे।

3.

पीएम के रोड शो में करीब पांच लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। रोड शो के दौरान रास्ते में अनूठे तरीके से पीएम का स्वागत किया जाएगा। जगह-जगह मोदी के स्वागत की भव्य तैयारी की गई है। वाराणसी में रहने वाले अलग-अलग राज्यों के लोग पारंपरिक तरीके से पीएम का अभिवादन करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी के रोड शो के कामयाब बनाने के लिए खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी के बड़े नेता वाराणसी में डेरा जमाए हुए हैं।

4.

पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो अस्सी मोड़, मुमुक्षु भवन, आनंदमयी अस्पताल, शिवाला तिराहा, सोनारपुरा, जगमबाडी होते हुए गोदौलिया पहुंचेगा। सड़क के दोनों किनारों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है, जिससे कोई सड़क के बीच में न आ पाए। शहर में हर तरफ़ मोदी स्वागतम के बोर्ड लग गए हैं।

5.

प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, सुषमा स्वराज, पीयूष गोयल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज भी शामिल होंगे।

6.

पीएम के रोड शो के दौरान गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश होती रहेगी। इस दौरान बीजेपी के सभी स्थानीय नेता भी मौजूद रहेंगे। कहा जा रहा है कि इस दौरान रवि किशन और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' भी पीएम के रोड शो में शामिल होंगे।

7.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए 101 स्वागत स्थल बनाने हैं। रोड शो के पूरे क्षेत्र को 10 ब्लॉक में विभाजित किया गया है। इस दौरान व्यवस्था देखने के लिए स्थानीय विधायक भी रहेंगे।

8.

रोड शो खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी शामिल होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ के दर्शन करने भी जाएंगे। वाराणसी के पेरिस होटल में प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के 3,000 प्रभावी लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

9.

पीएम के रोड शो को देखते हुए वाराणसी की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। शहर में बड़ी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया ।दशाश्वमेघ घाट पर रंग रोगन का काम भी पूरा हो गया है।

10.

26 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन के बाद मोदी काल भैरव मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे। वाराणसी में 19 मई को अंतिम चरण में वोटिंग होगी।