PM Narendra Modi Convoy in Saharanpur: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को देखते हुए इन दिनों राज्य में जमकर चुनावी सभा और रैलियां हो रही हैं. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार यानी 10 फरवरी को सहारनपुर (Saharanpur) पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया था. अब पीएम मोदी के सहारनपुर दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि उस दिन उनके काफिले के कारण एक मरीज की एंबुलेंस में ही मौत हो गई.


अनिल सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए दावा किया, "आज सहारनपुर में मोदी जी के कारण एक व्यक्ति की एंबुलेंस में ही मौत हो गई. उसकी बेटी चीखती-चिल्लाती रही, पुलिस के आगे मिन्नतें करती रही, मगर एंबुलेंस को जाने नहीं दिया और मरीज ने एंबुलेंस में ही तड़प-तड़प कर जान दे दी." अब पुलिस ने इस मामले का खंडन करते हुए दावे को गलत बताया है.


यूपी पुलिस ने फैक्ट चेक में ये बताया


यूपी पुलिस ने फैक्ट चेक करते हुए बताया, "अवगत कराना है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारनपुर आगमन पर उनकी सुरक्षा हेतु लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी देहरादून चौक पर लगी थी. तभी एक लड़की एंबुलेंस से उतर कर आई और उसने बताया कि उसकी मां की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है, उसको जाना है. इस पर तत्काल मौके पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा भीड़ से उसकी एंबुलेंस को निकलवा कर रवाना किया. अत: उक्त ट्वीट भ्रामक और असत्य है, जिसका सहारनपुर पुलिस पूर्णरुप से खंडन करती है और अनुरोध करती है कि बिना सत्यता की जांच किए इस प्रकार का ट्वीट/खबरें प्रकाशित न करें."



एसपी सिटी ने भी दी थी सफाई


इससे पहले एसपी सिटी राजेश कुमार ने भी बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले की वजह से एंबुलेंस में महिला की मौत नहीं हुई है, जो एंबुलेंस रुकी हुई थी, उसमें पहले से महिला का शव था. प्रधानमंत्री का काफिला सामने ही था, जिसके गुजरने के बाद एंबुलेंस को जाने दिया गया।. इस संबंध में मौके पर तैनात रहे पुलिस अधिकारियों से बात हुई है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: बीजेपी पर गरजे आरएलडी के जयंत चौधरी, जानिए क्यों कही चुनाव के बाद कंबल खरीदकर गोरखपुर भेजने की बात


UP Election 2022: बीजेपी सांसद बोले- सपा जीती तो सेहरा बंधेगा रमजान के सिर, जानिए और क्या कहा