PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है. बीजेपी कार्यकर्ता और मोदी के समर्थक पीएम का जन्मदिन धूमधाम से मना रहे हैं. इस मौके पर बीजेपी देशभर में कार्यकर्मों का आयोजन भी कर रही है. मोदी के जन्मदिन पर काशी में भी जश्न का माहौल है. जन्मदिन की पूर्व संध्या पर दशाश्वमेध घाट (Dashashwamedh Ghat) पर होने वाली विश्व विख्यात दैनिक मां गंगा की आरती में विशेष पूजा की गई. इस दौरान वैदिक रीति से मां गंगा का पूजन कर प्रधानमंत्री के स्वस्थ व दीर्घायु होने की कामना की गई. साथ ही 701 दीपों से दशाश्वमेध पर 71 जन्म उत्सव लिख मां गंगा से प्राथना की गई. समर्थकों ने मां गंगा में दीप दान भी किया.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर वाराणसी में तरह तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. कहीं उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर दीप जलाकर जन्मदिन मनाया गया तो कहीं सेमिनार और गोष्ठी की गई. 

तीन बार आरती में शामिल हो चुके हैं पीएमकाशीवासी अपने सांसद का धूमधाम से जन्मदिन मना रहे हैं. वाराणसी में 71 किलो का लड्डू केक के रूप में काटा गया और लोगों में बांटा गया. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी तीन बार दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की दैनिक महाआरती में शामिल हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

Rain in UP: यूपी में भारी बारिश ने बरपाया कहर, 13 लोगों की मौत, आज और कल स्कूल बंद 

UP Politics: अखिलेश यादव पर बरसे कैबिनेट मंत्री, बोले- ओवैसी को भाजपा चिमटे से भी नहीं छूना चाहती