Azamgarh News: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार आजमगढ़ के मंदूरी एयरपोर्ट पर पहुंचकर प्रधानमंत्री के 10 मार्च के कार्यक्रम का जायजा लिया. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के आम नागरिक उड़ान योजना के अंतर्गत यूपी के पांच एयरपोर्ट से 19 सीटर विमान का परिचालन किया जाएगा. जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री 10 मार्च को आजमगढ़ से करेंगे. इसमें चार नए टर्मिनल जिसमें ग्वालियर ,कोल्हापुर, पुणे और जबलपुर शामिल है. उसके विस्तारीकरण का भी शिलान्यास आजमगढ़ के एयरपोर्ट से ही करेंगे. जिससे वहां का टर्मिनल बड़ा होने से एक साथ 7 से 8 विमान उड़ सकते हैं. उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री आजमगढ़ से दक्षिण भारत के तीन नए एयरपोर्ट का भूमि पूजन करेंगे जिसके लिए भूमि का सीमांकन और टेंडर का कार्य कर लिया गया है जो एक से डेढ़ वर्षो में बनकर तैयार हो जाएगा.चुनावी वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ से हवाई यात्रा को मजबूत करने के लिए देश को यह बड़ी सौगात दे रहे हैं. पीएम मोदी 10 मार्च को करेंगे लोकार्पणपीएम मोदी देश के आम नागरिक उड़ान के अंतर्गत यूपी के पांच एयरपोर्ट से 19 सीटर विमान का परिचालन किया जाएगा. जिसका लोकार्पण पीएम मोदी 10 मार्च को आजमगढ़ से करेंगे. पीएम मोदी आजमगढ़ से ही दक्षिण भारत के नए एयरपोर्ट का भूमि पूजन करेंगे. जो कि डेढ़ वर्षो में बनकर तैयार हो जाएगा. चार नए टर्मिनल जिसमें ग्वालियर ,कोल्हापुर, पुणे और जबलपुर शामिल है. उसके विस्तारीकरण का भी शिलान्यास आजमगढ़ के एयरपोर्ट से ही करेंगे. जिससे वहां का टर्मिनल बड़ा होने से एक साथ 7 से 8 विमान उड़ सकते हैं. AAI के चेयरमैन पहुंचे आजमगढ़पीएम मोदी 10 मार्च को मंदुरी एयरपोर्ट के पास जनसभा करने के लिए आजमगढ़ आ रहे हैं. पीएम मोदी कुल 95 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं वहीं शुक्रवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार आजमगढ़ पहुचे. वहां उन्होंने 10 मार्च को होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम के सभा स्थल का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत पर ईडी का शिकंजा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा CBI तीन महीने में रिपोर्ट दें