Uttarakhand News: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले में एक पर्वतारोहण अभियान के दौरान 48 घंटे से फंसे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दो पर्वतारोहियों को आईटीबीपी (ITBP) के एक दल ने बचा लिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. विशाल गंगवार (Vishal Gangwar) और संतोष कुमार (Santosh Kumar) ने रविवार को खलिया टॉप पर चढ़ाई की शुरुआत की थी.

ITBP की टीम ने लोगों पर्वतारोहियों को बचाया

भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के एक प्रवक्ता ने बताया कि गंगवार और कुमार सात किलोमीटर लंबे रास्ते से दूर मुंसियारी में बिर्थी झरने के पास फंस गए थे और किसी तरह उन्होंने अपने फोन के इस्तेमाल से मदद मांगी. प्रवक्ता ने कहा कि क्षेत्र में तैनात आईटीबीपी की 14वीं बटालियन को इसकी जानकारी दी गई और बचाव कार्य के लिए दो दलों को भेजा गया.

Char Dham Yatra 2022: लगातार बढ़ रहे श्रद्धालु, केदारनाथ में लगी 3 किमी लंबी लाइन, जानें अब तक कितनों की गई जान

बचाव कार्य अब भी जारी

उन्होंने कहा कि एक दल ने मंगलवार रात को बिर्थी झरने के पास पर्वतारोहियों को देखा. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पर्वतारोहियों के शरीर में पानी और भोजन की कमी हो गई थी और आईटीबीपी के दल ने उन्हें खाना और पानी दिया. उन्होंने कहा, “बचाव कार्य अब भी जारी है. बचाव दल ने एक हेलीकॉप्टर बुलाने का प्रयास किया, लेकिन मौसम और पहाड़ी क्षेत्र में खड़ी ढलान होने के कारण उन्हें हवाई मार्ग से नहीं निकाला जा सका.”प्रवक्ता ने कहा कि पर्वतारोहियों को जमीन के रास्ते सुरक्षित स्थान पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है.

Kedarnath Dham: गौरीकुंड के व्यापारियों ने किया 20 मई को बंद का एलान, प्रशासन की व्यवस्था से हैं नाराज