Uttarakhand Cyber Crime News: पिथौरागढ़ जनपद में अभी तक लगभग चार सौ लोगों से धोखाधड़ी कर 33 करोड़ की धनराशि हड़प ली गई. इस मामले में अभी तक 140 मुकदमें दर्ज किए गए हैं. साथ ही इन मामलों में पुलिस ने अभी तक 82 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन मामलों में पुलिस ने वादियों को अभी तक 42 लाख रुपये की धनराशि वापस भी करवाई है. पिथौरागढ़ जनपद में लगातार साइबर ठगी और इंन्वेशटमेंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पुलिस की सक्रियता और जिले के तेजतर्रार एसपी की तत्परता से जल्द ही मामलों का खुलासा करने से ठगी के शिकार लोगों को राहत मिल रही है.


82 लोगों को किया गया गिरफ्तार


एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पिथौरागढ़ पुलिस के द्वारा बहुत ही इंन्टेसबिली ऑनलाइन ठगी और जो फ्रॉड है, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. जिले भर मे काफी हमें शिकायतें प्राप्त हुई है, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं. जिले भर में इस वर्ष 140 मुकदमें पंजीकृत किए गए है, जिनमें 82 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.


एसपी ने बताया कि अनुमान के मुताबिक अभी तक 33 करोड़ की धोखाधड़ी हुई है, जिसमें कुल 42 लाख की धनराशि को वापस भी कराई गई है. एसपी ने बताया कि पुलिस के द्वारा बहुत ही एग्रेसिवली काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हमारा मोटो है कि इसमें जितने भी लोग सम्मिलित हैं, उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाये.


इसे लेकर एसपी लोकेश्वर सिंह ने कुछ दिन पहले पूरे जिले के थानाध्यक्षों के साथ वर्चुअली बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये थे. उन्होंने ऑपरेशन चक्रव्यूह में सक्रिय रहकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.


ये भी पढ़ेंः  Sant Kabir Nagar News: संत कबीर नगर में बीजेपी विधायक के खिलाफ धरने पर बैठे पंचायत सदस्य, जानें- क्या है वजह?