Pithoragarh News: जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना की स्थिति जनपद पिथौरागढ़ में बहुत ठीक नहीं है. केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना में जमकर धांधली की गई है. कई गांवों के घरों में नल लगा दिए गए हैं मगर पीने का पानी नदारद है. लोगों का कहना है कि 226 गांवों में पाइपलाइन औपचारिकता के लिए बिछा दी गई है. जल निगम की लापरवाही से लोग आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि बुनियादी जरूरत को पूरा करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. सरकार की योजना का फायदा लोगों को नहीं मिल रहा है. 


जल जीवन मिशन की योजना में भ्रष्टाचार का खेल!


कांग्रेस का आरोप है कि जल जीवन मिशन की योजना को बिना सोचे समझे बना दिया गया. पाइपलाइन को बिछाने से पहले गांव में जल स्रोत ढूंढे जाने की जरूरत थी. मगर हुआ इसके ठीक उलट. पाइपलाइन डाल दिया गया लेकिन पानी नहीं आया. ऐसे में सवाल पैदा होता है कि योजना का लाभ ग्रामीणों को कैसे मिल पाएगा. जलन निगम के अधिशाषी अभियंता आर एस धर्मशक्तू ने बताया कि पिथौरागढ़ में 1542 गांव हैं. 222 गांव में जल का कोई स्रोत नहीं है.


Uttarakhand News: तबादलों को लेकर खाद्य मंत्री रेखा आर्या और खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे में ठनी, सीएम धामी तक पहुंचा मामला


जल निगम ने बताया 6 बड़ी पंपिग योजना स्वीकृत


इसके लिए 6 बड़ी पम्पिंग योजना स्वीकृत की गई है. निविदा की कार्यवाही चल रही है. लगभग 11 हजार परिवार को पानी देने के लिए 198 करोड़ की योजना है. जल संकट वाले गांव में हर घर नल योजना का लाभ पहुंचाने के लिए दो साल और लगने की संभावना है. 


Ayodhya: सरयू नदी में कपल की पिटाई करने वालों पर FIR दर्ज, Video Viral होने के बाद एक्शन में पुलिस