UP News: यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) में पुलिस ने छापेमारी के दौरान ढाबा संचालक सहित तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है.आरोपियों के पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ सहित अवैध शस्त्र भी बरामद किए गए हैं. यह घटना थाना गजरौला क्षेत्र की है.

ढाबे के नाम पर चल रहा था यह धंधा

थाना गजरौला क्षेत्र में मौजूद ढाबे पर आरोपी  जसवीर अपने साथी जसविंदर सिंह और सुखवीर उर्फ सुखविंदर सिंह के साथ मिलकर अवैध तमंचा और कारतूस बेचता था. इसके साथ-साथ ही तीनों मादक पदार्थों की भी खरीद-फरोख्त करते थे. जिनपर स्थानीय पुलिस की नजर थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस  टीम ने ढाबे पर छापेमारी कर मौके से सात अवैध तमंचा और 46 कारतूस बरामद किए हैं. इसके अलावा लगभग 1650 ग्राम डोडा और 1245 ग्राम अफीम भी जब्त की गई है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाकों में अभी इनके संपर्क से जुड़े लोगों की पुलिस तलाश कर कार्रवाई में जुटी हुई है.

Raebareli: रायबरेली में पेशी खत्म कराने के लिए पेशकार ने मांगी रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

मादक पदार्थ के साथ बेचते थे तमंचा

अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया के आरोपी ढाबा संचालक जसवीर सिंह अपने साथियों जसविंदर सिंह और सुखवीर सिंह के साथ मिलकर ढाबे पर मादक पदार्थों के साथ अवैध तमंचा बेचा करता था. मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम और पुलिस फोर्स ने छापेमारी की. मौके से सात तमंचा, 46 कारतूस और मादक पदार्थ बरामद किया गया है. इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ पहले से ही अवैध तमंचा बनाकर बेचने सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें -

Azamgarh: जल्द होगी आजमगढ़ रेलवे स्टेशन का विस्तार, नए प्लेटफॉर्म को लेकर सांसद निरहुआ ने ADRM से की बात