✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

पीलीभीत में मौनी अमावस्या के दिन बड़ा हादसा, शारदा नदी में डूबने से 2 बच्चों समेत 3 की मौत

Advertisement
विक्रांत शर्मा   |  धीरज गुप्ता   |  18 Jan 2026 11:09 PM (IST)

UP News: पीलीभीत में मौनी अमावस्या के दिन शारदा नदी में डूबने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मौनी अमावस्या के दिन बड़ा हादसा हो गया. यहां शारदा नदी घाट पर नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई, वहीं बच्चों को बचाने के लिये नदी में कूद युवक की भी डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को नदी से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम है. जानकारी के मुताबिक, जिले के पूरनपुर तहसील क्षेत्र के धनाराघाट शारदा नदी तट पर मौनी अमावस्या के अवसर पर चंदिया हजारा निवासी सौरभ (15) और सुमित (14) नहा रहे थे,नहाते समय दोनों डूबने लगे.

Continues below advertisement

बच्चों को बचाने के चक्कर में डूबा युवक

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घाट पर कुछ दिनों पहले चैनेलाइजेशन कार्य के समय  गहरे गड्ढे खोदे गए थे. इसी में दोनों बच्चे डूब गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, दोनों को डूबता देख जेठा पुर गांव के रहने वाले केशव प्रसाद ने बचाने के लिये नदी में छलांग लगा दी, लेकिन केशव भी गहरे पानी मे डूब गया.

गोताखोरों की मदद से तीनों शव निकाले गए बाहर

मेले में अफरा तफरी मच गई, तीनों मृतकों के परिजन भी मेले में थे. घटना के बाद घाट पर कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. काफी मशक्कत के बाद एक किशोर और एक युवक का शव शारदा नदी से बरामद कर लिया गया. वहीं तीसरा शव काफी देर के बाद मिला. पूरनपुर SDM अजीत प्रताप सिंह ने बताया, "घाट पर नहाने का स्थान चिन्हित किया गया था और यह बच्चे उस स्थान से दूर नहाने चले गए. वहां पर एक गड्ढा भी था, इन बच्चों को बचाने के लिए एक युवक भी नदी में कूद गया, तीनों की मौत हो गई है."

Continues below advertisement

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए तीनों के शव

पूरनपुर सीओ प्रतीक दहिये ने बताया, "हमारी पुलिस फोर्स रात से ही मेले में तैनात थी और हमारी स्टीमर भी घाट पर घूम रही थी. हम लोगों को अलर्ट कर रहे थे, यह लोग चिन्हित स्थान से दूर नहाने चले गए. गोताखोरों ने तीनों शव को निकाल लिया है, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."

Published at: 18 Jan 2026 11:09 PM (IST)
Tags: pilibhit police UP NEWS Pilibhit News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • पीलीभीत में मौनी अमावस्या के दिन बड़ा हादसा, शारदा नदी में डूबने से 2 बच्चों समेत 3 की मौत
Continues below advertisement
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.