Pilibhit News: पीलीभीत (Pilibhit) पहुंचे सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व राज्यसभा सांसद वीरपाल यादव (Veer Pal Yadav Singh) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की मदद करनी चाहिए. हमारा फार्मूला है कि जो जहां बीजेपी को हराएगा, वह सपा के साथ आ जाए. वैसे भी बीजेपी के शासनकाल में संविधान को नस्ते नाबूत करते हुए देश में मुद्दे की बात नहीं की जा रही है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि राजनीति को धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए
सपा के राष्ट्रीय सचिव वीरपाल यादव ने कहा कि राजनीति और धर्म अलग-अलग पहलू है. राजनीति से धर्म का कोई ताल्लुक नहीं है इसीलिए राजनीति को धर्म से ना जोड़ा जाए. रामचरितमानस एक पुस्तक है किसी लेखक ने लिखी है इसके रचयिता तुलसीदास और वाल्मीकि है. वह अलग पहलू है कि स्वामी प्रसाद मौर्या को उसमें लिखी एक पंक्ति पसंद नहीं आई. इसका विरोध कर रहे हैं शायद वहीं उन्हें खराब लग रही है.
'राजनीति में धर्म को नहीं जोड़ना चाहिए'सपा के राष्ट्रीय सचिव वीरपाल यादव ने कहा कि राजनीति में धर्म को नहीं जोड़ना चाहिए. देश में किसान बेरोजगारी सहित तमाम मुद्दों को लेकर राजनीति करनी चाहिए और उन्हीं मुद्दों पर बात करने के लिए 2024 में समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश से बीजेपी को करारी हार देकर लोकसभा में अपना परचम लहराएगी क्योंकि बीजेपी को यूपी में समाजवादी पार्टी हरा सकती है. सपा राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि इस समय देश मे सबसे बड़ी समस्या महंगाई है बेरोजगारी बढ़ी है. हमारी पार्टी रोजगार, किसानों के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाकर 2024 की तैयारी में जुटी है. रामचरित मानस एक पुस्तक है जो किसी लेखक ने लिखी है. जिसे तुलसीदास और वाल्मीकि ने लिखा है.
यह भी पढ़ें:-