Rakesh Tikait Pilibhit Visit: पीलीभीत (Pilibhit) में अमरिया तहसील के बड़ापुरा गुरुद्वारे में किसानों से मिलने पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने सरकार के साढ़े 4 साल पूरे होने को लेकर मीडिया के सवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार (UP Government) को झूठ बोलने का गोल्ड मेडल (Gold Medal) मिल चुका है, रही बात सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) की तो वो पीलीभीत आकर किसानों (Farmers) के हित में, किसानों के साथ धरने पर बैठें या किसानों की धान की फसल बिकवाने का काम करें.
किसानों के पीछे क्यों पड़े हैंराकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा देश को व्यापारियों के हाथ बेच देना चाहती है, जिससे किसान का नुकसान होगा, ये किसानों के पीछे क्यों पड़े हैं. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन लगातार चलेगा और तीन काले कानूनों को उन्हें वापस लेना होगा. गन्ने का रेट एक रुपया भी बढ़ाया नहीं और सरकार भुगतान दिखा रही है. स्टेडियम, खेल के मैदान प्राइवेट कर दिए हैं.
सरकार किसानों की जमीन छीनना चाहती हैइससे पहले रविवार को राकेश टिकैत पीलीभीत के बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र में पड़ने वाले अमन बैंक्वेट हॉल पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि, सरकार चाहती है गांव से किसानों की जमीन छीन ली जाए. नस्ल और फसल बचानी है तो आंदोलन करना पड़ेगा. सब लोग दिल्ली के आंदोलन में शरीक हों.
किसानों का गन्ना भुगतान अब तक नहीं हुआ हैराकेश टिकैत ने ये भी कहा था कि यहां के किसानों का गन्ना भुगतान अब तक नहीं हुआ. धान खरीद आ गई है, क्रय केन्द्र अब तक तय नहीं हुए. समय से क्रय केन्द्र खुलेंगे नहीं. क्रय केन्द्र खुलेंगे तो नेताओं के कहने पर खुलेंगे जिसके बाद खरीद नहीं होगी. किसान कम कीमत पर फसल बेचेगा, व्यापारी मोटा मुनाफा कमाएंगे.
ये भी पढ़ें: