Pilibhit Rain: पीलीभीत में लगातार बारिश से बढ़ा नदियों का जलस्तर, फसलें बर्बाद होने से किसान परेशान
नगर पालिका अध्यक्ष विमला जायसवाल का घर भी बारिश के पानी की चपेट में आ गया है. किसानों की लहलहाती धान और गन्ने की फसल बर्बाद हो गई है.

Pilibhit Weather Update: पीलीभीत में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. शहर की सड़कें तालाब में बदल गई हैं और घरों में बारिश का पानी घुस गया है. आसमान से कहर बनकर आई बारिश ने खेतों को भी नुकसान पहुंचाया है. दुकानों, मकान और खलिहान तक हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. दुकानों में पानी आने से व्यापारियों के लाखों का सामान नष्ट हो गया है. शहर की सड़कों पर बारिश के पानी से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. लोग घरों से निकलकर खुद ही पानी निकासी का रास्ता बनाने में जुटे हैं.
नगर पालिका अध्यक्ष के घर में घुसा बारिश का पानी
नगर पालिका अध्यक्ष विमला जायसवाल का घर भी बारिश के पानी की चपेट में आ गया है. शहर के चारों तरफ दूर दूर तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. ग्रामीण इलाकों में हरी-भरी लहलहाती धान और गन्ने की फसल बर्बाद होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. पीलीभीत में बरसात के पानी से ही त्राहिमाम मची हुई है. शारदा और देवहा नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद छोड़े गए पानी का भी असर भी देखने को मिल रहा है. निचले इलाकों में नदियों का पानी पहुंचने से ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है.
किसानों से लेकर व्यापारियों तक को हुआ नुकसान
किसानों ने बताया कि लगातार बारिश के चलते पूरे खेतों में फसल डूब गई है. व्यापारियों का भी कहना है कि दुकान में रखा सामान पानी से खराब हो गया है. लोगों का आरोप है कि नगर पालिका की टीम और जिला प्रशासन ने अब तक कोई सुध नहीं ली है. पानी निकासी के लिए बारिश से पहले नालों की सफाई कर ली गई होती तो स्थिति खराब नहीं होती. किसानों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
Source: IOCL





















