Police Raid on Illegal Arms Factory: पीलीभीत में ऑपरेशन पाताल के तहत पुलिस ने पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर ढका चाट गांव में अवैध असलहा फैक्ट्री पर छापेमारी की. मौके से दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से नौ अवैध असलहे सहित तीन अधबने तमंचे और अवैध तमंचा बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. आरोपियों पर कई थानों में लूट, चोरी जैसे तमाम दर्जनों केस भी दर्ज है.
आरोपियों को भेजा गया जेल
पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रहे शातिर आरोपी जफर खा और उसका साथी भूरा उर्फ टुईया है. जो बीते कई वर्षों से पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेरपुर और ढका चाट गांव में अवैध शस्त्र फैक्ट्री को संचालित कर क्षेत्र में अवैध असलहों की खरीद और बेच करता था. मिशन पाताल के तहत पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी के दौरान असलहा फैक्ट्री पर छापेमारी की और दोनों शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कार्रवाई में जुटी है पुलिस
आरोपियों के पास से एक दर्जन से अधिक अवैध असलहा और असलहा बनाने के उपकरणों को भी बरामद किया गया है. जिले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश कर अन्य अवैध असलहों की फैक्ट्री की तलाश में जुटी है. सीओ पूरनपुर ने दी जानकारी
सीओ पूरनपुर वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु के निर्देशन में लगातार ऑपरेशन पाताल के तहत अवैध असलहा फैक्ट्री और आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस का मिशन पाताल कार्रवाई जारी है. पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान नौ अवैध असलहा सहित तीन अध बने असलहा और असलहा बनाने के उपकरणों को बरामद किया है. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-