UP News: यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने पीलीभीत (Pilibhit) में लोक निर्माण विभाग खंड एवं सेतु निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन सड़क की खराब गुणवत्ता की जानकारी सामने आने पर अधिकारियों को फटकार लगाई. दरअसल पिछले दिनों सड़क की गुणवत्ता को लेकर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ था. मंत्री जितिन प्रसाद ने अधिकारियों से 15 नवंबर तकर जिले की सड़क को गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश दिए. 

बैठक में वायरल वीडियो का मुद्दा छाया रहा

दरअसल, राज्य सरकार ने 100 दिन के भीतर सभी सड़कों को दुरुस्त करने के आदेश दिए थे. जितिन प्रसाद ने इसी आदेश के तहत मंगलवार को पीलीभीत में निर्देश जारी किए हैं. जितिन प्रसाद ने अधिकारियों से साथ ही कहा कि सड़कों के सुधार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि बारिश के कारण सड़कों को भारी नुकसान हुआ है. मंत्री की बैठक में स्कूली बच्चों द्वारा सड़कों को खोदने वाला वीडियो चर्चा में रहा. यह घटना जिले के सिरसा सरदाह गांव की है. इस घटना के बाद चीफ इंजीनियर ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर दिया था. 

चीफ इंजीनियर बैठक को लेकर दी यह जानकारी

वहीं, अब मंंत्री जितिन प्रसाद ने पीलीभीत की सभी सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. बैठक के बाद बरेली के लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर एम एम निसार ने बताया कि मंत्री जितिन प्रसाद ने गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए 15 नवंबर तक काम पूरा करने कहा है. बैठक के केंद्र में सिरसा सरदाह सड़क निर्माण में मिली गड़बड़ी रही.निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार की कंपनी को ब्लैक लिस्ट करते हुए विभागीय कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें -

Prayagraj: डेंगू मरीज को मौसंबी का जूस चढ़ाने वाले अस्पताल पर चलेगा बुलडोजर, नोटिस चस्पा