Illegal Furniture Factory Seize in Pilibhit: पीलीभीत में आवासीय पॉश कालोनी में अवैध रूप से संचालित हो रही फर्नीचर फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है. मौके पर पहुंची नगर पालिका (Municipality), विद्युत विभाग (Electricity Department) और GST टीम (GST Team) समेत सिटी मजिस्ट्रेट ने बिना रजिस्ट्रेशन चल रही फैक्ट्री को सीज कर दिया और डीएम पुलकित खरे (DM Pulkit khare) को ये रिपोर्ट सौंप दी. ये मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के केजीएन फेज 2 पौष्टिक कालोनी का है. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताा कि अवैध तरीके से चलाई जा रही इस अवैध फैक्ट्री की शिकायत मिली थी जिसके बाद ये कार्रवाई की गई. 
 
आवासीय कॉलोनी में चल रही थी अवैध फैक्ट्री
दरअसल पीलीभीत की इस पॉश कालोनी केजीएन फेज 2 में मुख्यमंत्री की 'एक जिला, एक उत्पाद योजना' के तहत बोर्ड लगा कर आवासीय कॉलोनी में ये अवैध फैक्ट्री चलाई जा रही थी. जिससे खुलेआम राजस्व की चोरी हो रही थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने डीएम को इसकी शिकायत की और फिर बुधवार को डीएम के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने GST टीम व विद्युत विभाग के साथ साथ नगर पालिका टीम के साथ फैक्ट्री पर छापेमारी की. टीम ने पाया कि इस फैक्ट्री के आगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम की एक जिला एक उत्पाद योजना का बोर्ड लगाकर फैक्ट्री मालिक अफरोज मलिक इसे संचालित कर रहा था. 
 
जरूरी पेपर नहीं दिखा सका मालिक
जांच के दौरान फैक्ट्री मालिक नगर पालिका से लेकर श्रम विभाग और जीएसटी का कोई रजिस्ट्रेशन और किसी भी विभाग की एनओसी के पेपर नहीं दिखा सका. जिसको लेकर सभी विभागो ने नोटिस जारी करते हुए नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार के आदेश पर फैक्ट्री को सीज कर दिया. साथ ही फैक्ट्री से मिले दस्तावेजों के अभिलेखों को जब्त कर पूरी रिपोर्ट DM पुलकित खरे को सौंप दी गई है. 
 
सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश में सीज हुई
सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया आवासीय कालोनी में अवैध रूप से संचालित हो रही फैक्ट्री की शिकायत डीएम को मिली थी. जिसमें बताया गया था कि  कहीं और का लाइसेंस लेकर आवासीय कालोनी में ये अवैध रूप से चलाई जा रही है. जिला प्रशासन को इसकी भनक लगते ही फैक्ट्री की सीज कर दिया गया.