UP News: पीलीभीत (Pilibhit) में जमीन विवाद (Land Dispute) के चलते एक महिला की लाठी-डंडों से पीट कर घायल कर दिया गया. महिला की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है. घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के बाग गुलशेर खां की है.

दीवार खड़ी करने को लेकर पड़ोसियों से विवाद हुआ था

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाग गुलशेर खां निवासी भरत सैनी का अपने पड़ोसी संतोष सैनी से खिड़की के आगे दीवार खड़ी करने को लेकर विवाद चल रहा था. आज संतोष सैनी अपने बेटे अजय सैनी, विजय सैनी और घर की महिलाएं और काम कर रहे मजदूर भरत सैनी के घर में घुस आए. आरोप है कि भरत सैनी की दीवार को गिराने का प्रयास किया गया. इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने उनकी 55 वर्षीय पत्नी रमा सैनी को सड़क पर खींचकर पीटना शुरू कर दिया. बचाने आए उनके पुत्र राहुल, विशेष और विवेक के साथ में मारपीट की गई. मारपीट में रमा सैनी की मौत हो गई जबकि तीनों लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. परिजनों का आरोप है कि इस मामले की पिछले एक महीने से शिकायत की जा रही थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. 

Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी गैंगस्टर के मामले में भी दोषी करार, पांच साल की मिली सजा

चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया

अपर पुलिस अधीक्षक पवन मोहन त्रिपाठी ने बताया कि मकान में लगी खिड़की को लेकर विवाद था जिसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई. एक महिला की मौत हो गई है. हमने पड़ोस के चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. बाकी  घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें -

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जेल से पैरोल पर छोड़े गए 16 कैदी नहीं आए वापस, अब पुलिस ने शुरू की ये तैयारी