Pilibhit Explosive Blast: पीलीभीत में बंद मकान के भीतर विस्फोटक ब्लास्ट होने से इलाके में हडकंप मच गया. घटना में लगभग आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है जिनमे 04 गम्भीर हालात में मेडीकल कॉलेज में भर्ती है. वहीं पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर घटना की कार्रवाई में जुटी है. 
 
कैसे हुआ ये बड़ा ब्लास्ट?
दरअसल थाना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र ग्राम निवासी गहलूइया गांव के पूर्व प्रधान ताज मोहम्मद के बंद मकान के भीतर विस्फोटक पटाखा बनाने का काम चल रहा था. उसी दौरान विस्फोटक सामग्री से तेज बड़ा धमाका होने से इलाके में हडकंप मच गया. आनन फानन में लोगो ने घर के भीतर देखा कि धमाके में वाहिद पुत्र अल्ताफ, हसीन बानो, असलम सहित नूर मोहम्मद धमाके में बुरी तरह घायल हो गए.
 
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस की टीमवहीं इलाके में हुए विस्फोट की जानकारी लगते ही डायल 112 पुलिस के साथ कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुच कर सभी घायलों का सकुशल रेस्क्यू कर उन्हें उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को जिला अस्पताल भेज दिया गया. जिनका गम्भीर हालत में इलाज जारी  है. वहीं पुलिस से घटना को लेकर पूछताछ में तीन लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी है.
 
घर में अवैध रूप से चल रहा था पटाखा बनाने का काम
बताया जा रहा है गांव के पूर्व प्रधान के बंद घर मे अवैध तरीके से विस्फोटक पटाखा बनाया जा रहा था. जिसके कारण विस्फोट होकर इलाके में तेज धमाके से पूरे गांव में दहशत फैल गई. वहीं पीड़ित घायल वाहिद अली ने बताया कि मुझे घर पर बुलाया तो वहां देखा कुछ काम चल रहा था, एक कपड़े की पोटली हाथ से उठाकर रखी गई तो एक दम से तेजी के धमाके के साथ विस्फोट हो गया और सब लोग घायल हो गए.
 
अपर पुलिस अधिक्षक ने घटनास्थल का लिया जायजा
वहीं घटना को लेकर मौके पर निरीक्षण करने पहुचे अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने बताया कि पूरनपुर थाना क्षेत्र के गहलुईया में एक बन्द घर के भीतर पटाखा नुमा वस्तु फटने की सूचना मिली थी बताया जा रहा है यहां काफी दिनों से एक बन्द पड़े मकान में पटाखा नुमा वस्तु बनाई जा रही थी जिसके फटने से घटना में 4 लोगो को गम्भीर चोटे आईं है. मामले में कार्रवाई की जा रही थी.