Pilibhit: सरकारी कॉलेज का नाम मिटा बिल्डिंग में शुरू कर दिया प्राइवेट स्कूल, लेने लगे एडमिशन, ऐसे खुली पोल
Pilibhit News: पीलीभीत में एक कॉलेज के प्रबंधकों का अनोखा कारनामा सामने आया है. यहां सरकारी इमारत को प्राइवेट स्कूल मालिक को दे दिया और किसी को कानोंकान खबर तक नहीं लगी.

Pilibhit Crime News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) में शहर के बीचोंबीच इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज (Islamia Girls Inter College) कई वर्षों से खाली पड़ा था. इसमें सिस्टम की अनदेखी के चलते कॉलेज कमेटी के ही कुछ लोगों ने निजी स्कूल (Private School) का संचालन शुरू कर दिया. समन नेशनल स्कूल के नाम से प्रचार कर वहां एडमिशन लेना शुरू कर दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने मौके का निरीक्षण किया. स्कूल का पंजीकरण ना मिलने पर नोटिस जारी कर दिया. निरीक्षक ने कॉलेज प्रबंधन कमेटी से जवाब मांगा है.
इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की सरकारी बिल्डिंग पर कब्जा कर उसका रंग-रूप ही बदल दिया. इतना ही नहीं कॉलेज को एक नया नाम देकर उसे स्कूल में तब्दील कर दिया. कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों के लिए स्पेशल क्लास रूम, स्ट्रांग इंफ्रास्ट्रक्चर, वेल टैलेंटेड फैसिलिटी, प्लेग्राउंड जैसी सुविधाओं का दावा पेश कर कॉलेज कमेटी ने स्कूल संचालित कर प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू कर दी लेकिन इस स्कूल को ना तो मान्यता प्राप्त है और ना ही मानक के अनुरूप है. जिसका खुलासा होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश चौधरी ने संज्ञान लिया. उन्होंने इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी.
बिना मान्यता चल रहा है निजी स्कूल
जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश चौधरी ने बताया कि स्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की सरकारी बिल्डिंग में अवैध रूप से बिना मान्यता के स्कूल संचालित किया जा रहा था. जिसका निरीक्षण कर कॉलेज कमेटी को नोटिस जारी किया है और रिपोर्ट तलब की गई है. मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. स्कूल में रह रही महिला कर्मचारी ने बताया कि सरकारी कॉलेज को अब बच्चों का स्कूल बना दिया गया है. कक्षा 1 से 5 तक एडमिशन शुरू हो गए हैं. इसके अलावा मुख्यालय भी शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें -
Source: IOCL





















