एबीपी गंगा। यहां पीलीभीत में पूरनपुर तहसील के एसडीएम चन्द्रभान सिंह पर जमीन कब्जे की शिकायत लेकर आये किसान की मूछें कटवाने का आरोप लगा है । जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेताओं के साथ पीड़ित व्यक्ति ने तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन किया । वहीं देर शाम मामला तूल पकड़ता देख डीएम ने एसडीएम को फटकार लगाई। जिसके बाद उन्होंने धरना समाप्त करवाया और मामले की जांच की बात कही गई।
दरअसल, किसान यूनियन का आरोप है कि बीते दिनों ग्राम चन्दौआ निवासी बेनीराम किसान अपने गांव की चकरोड़ पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर एसडीएम के पास पहुंचा था। जिसके बाद एसडीएम ने किसान की शिकायत न सुनकर उसकी मूछें कटवा दी। जिससे परेशान होकर किसान ने भारतीय किसान यूनियन के नेताओं सहित तहसील परिसर में एसडीएम के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद मामला तूल पकड़ा तो डीएम ने एसडीएम को फटकार लगाई और साथ ही ये भी आदेश दिए कि जल्द ही पूरे मामले की जांच रिपोर्ट पेश करें।
वहीं, एसडीएम चंद्रभान का कहना है कि उन्होंने किसी भी किसान को परेशान नहीं किया है। किसानों का आरोप गलत है, जिसका किसानों से बातचीत के बाद वे समाधान निकालेंगे। उधर, किसान यूनियन के अध्यक्ष सतविंद्र सिंह ने बताया कि किसान अपने अवैध कब्जे की शिकायत लेकर आया था लेकिन एसडीएम ने उसके बाद बदतमीजी की।