UP News: पीलीभीत (Pilibhit) में दलित नाबालिग (Minor) को जलाए जाने के मामले में अब राजनीति तेज हो गई है. पीड़िता से मिलने पहुंचे पूर्व राज्यमंत्री  हेमराज वर्मा (Hemraj Verma) ने पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर गंभीर आरोप लगाए हैं. सपा नेता हेमराज वर्मा से मिलने के बाद पीड़िता को लखनऊ हायर सेंटर (Lucknow Higher Center) रेफर किया गया है जहां वह जिंदगी मौत से जंग लड़ रही है. वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना थाना माधौटांडा क्षेत्र के कुंवर पुर गांव की है जहां रेप (Rape) में असफल होने पर लड़की को जला दिया गया था.


नाबालिग ने होश आने पर बताई आपबीती


बीते 7 सितंबर को थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव की रहने वाली नाबालिग किशोरी को गांव के ही कुछ लोगों ने घर में अकेला देख रेप का प्रयास किया जिसमें असफल होने के बाद लड़की डीजल डालकर जिंदा जला दिया. आनन-फानन में पीड़िता के परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा था. घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद जब पीड़िता होश में आई तो उसने अपने साथ हुई आपबीती परिजनों को बताई जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ 307 ,376 सहित पॉक्सो एक्ट जैसी संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई और देर रात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. 


Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में शिवसेना मजबूत करेगी संगठन, 30 जिलों में घोषित किए नए जिलाध्यक्ष


सपा नेता ने लगाए यह आरोप


घटना की जानकारी मिलते ही सपा नेता हेमराज वर्मा पीड़िता के परिजनों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बर्न वार्ड में भर्ती पीड़िता के बेड पर चीटियां होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सपा हाईकमान को पूरी जानकारी देंगे. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि थाना माधोटांडा क्षेत्र के शाह गढ़ के पास के गांव के दो युवकों ने रेप के प्रयास में असफल रहने पर लड़की को डीजल डालकर जिंदा जलाया गया. पीड़िता को 7 सितंबर को  जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था .10 सितंबर को पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.  


ये भी पढे़ं -


Kanpur News: कानपुर के बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था की फिर खुली पोल, जाम में घंटों फंसी रही श्रीलंका क्रिकेट टीम