लखनऊ: पीलीभीत में दबंगों के जरिए दिन दहाड़े विधवा पीड़िता के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर घर पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. मकान पर दबंगों के अवैध कब्जे को लेकर पीड़िता ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से कर न्याय की गुहार लगाई है. जिसको लेकर दबंगो से मिल रही धमकी के बाद पीड़ित परिवार पलायन करने को मजबूर है. घटना थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवां पकड़िया की है.
दरअसल, पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र निवासी ग्राम नौगंवा पकड़िया सुखरानी का आरोप है कि वर्षों से उसकी पुश्तैनी जमीन जो कि उसके पति के नाम दर्ज थी. जिनकी तीन साल पहले मौत हो गई और जमीन की विरासत पीड़िता के नाम पर दर्ज हो गई. जिसके बाद बीते 13 फरवरी को दिन दहाड़े गांव के दबंग युवक शरीफ अहमद ने कुछ अपराधी किस्म के व्यक्तियों के साथ घर का गेट गैस कटर से तोड़कर मकान में रखे सामान में तोड़फोड़ करना शुरू कर दी और पीड़िता के घर पर कब्जा कर लिया.
घटना की शिकायत पीड़िता ने जिलाधिकारी से कर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं जिलाधिकारी से शिकायत के बाद मामले में SP ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए है. शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने पलायन करने की बात कही है.
वहीं मामले में पुलिस प्रशासन कार्रवाई का हवाला देते हुए दबंगो पर कारवाई की बात कर रही है. पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि संबंधित मामले में थानाध्यक्ष को घटना स्थल का मौका मुआयना कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः प्रशांत महासागर में पानी जहाज से गिरा इंजीनियर, 14 घंटे तक तैरता रहा और ऐसे बची जान
Facebook ने ऑस्ट्रेलिया के तीन Publishers के साथ किया भुगतान समझौता