Pilibhit Tiger Attack: यूपी के पीलीभीत टाइगर रिजर्व (Pilibhit Tiger Reserve) जंगल क्षेत्र से सटे क्षेत्र में खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ (Tiger) ने घात लगाकर हमला कर दिया. इस हमले में किसान की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों में चीख पुकार मच गई. किसानों ने किसी तरह मृतक किसान का बाघ के चंगुल से छुड़ाया. इस घटना के बाद से किसानों में आक्रोश है, गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग (Forest Deparment) के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. 


 ये घटना पीलीभीत रेंज स्थित महोफ जंगल से सटे गांव की है. जब महोफ रेंज जंगल के समीप 30 वर्षीय किसान अशोक अपने खेत में गन्ने की खुदाई कर रहा था. इसी दौरान अचानक घात लगाए बैठे बाघ ने उस पर हमला बोल दिया. इससे पहले कि किसान खुद को संभाल पाता बाघ ने उसे मौत के घाट उतार दिया. किसान की चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान भी वहां पहुंच गए. ग्रामीणों ने किसी तरह मृतक अशोक को बाघ के चंगुल से छुड़ाया. जिसके बाद वन विभाग की टीम को इसकी खबर दी गई. 


ग्रामीणों ने किया वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन


घटना के बाद आसपास के इलाके में काफी तनाव हैं. ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है, जिसके बाद उन्होंने वहां जोरदार प्रदर्शन भी किया. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में वन विभाग के अफसरों समेत पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. अधिकारियों ने किसी तरह आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया. वन विभाग की टीम ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक किसान के परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मुआवजा दिलाए जाने की बात कही है. 


इस मामले पर डीएफओ संजीव कुमार ने बताया कि बाघ हमले में किसान की मौत की सूचना मिली है, मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों को मुआवजे दिलाए जाने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं जंगल से सटे ग्रामीण इलाकों में बाघ की ट्रेसिंग कर रहे है, शासन को 25 किलोमीटर क्षेत्र के आस पास तार फेंसिंग के लिए प्रस्ताव भेजा है. जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. 


ये भी पढ़ें- Wrestler Protest: दिल्ली में धरना रहे पहलवानों का एलान, गंगा में बहायेगें ओलंपिक मेडल, कहा- 'हमारे जीने का भी कोई मतलब नहीं'