Prayagraj Heart Attack News: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज के हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपरदहा में तैनात फार्मासिस्ट प्रमोद यादव की कार ड्राइविंग करते वक्त मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक चलती कार में हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हुई. जिसके बाद एक बार फिर से अचानक हार्ट अटैक से मौत को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 


जानकारी के मुताबिक प्रमोद यादव हंडिया के सीएचसी में फॉर्मेसिस्ट थे और रोजाना की तरह अस्पताल जाने के लिए अपने घर से निकले थे.  वो खुद ही कार चलाकर अस्पताल जा रहे थे. लेकिन, घर से थोड़ी ही दूर जाने पर उनके सीने में तेज दर्द उठा और हार्ट अटैक आ गया, घबराहट उन्होंने अपनी कार को सड़क के किनारे लगा दिया और इसी दौरान उनकी सांसे थम गईं. 


पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


आसपास से गुजर रहे लोगों ने जब उन्हें बेसुध हालत में देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तब तक बहुत देर हो चुकी है. प्रमोद यादव की मौत हो चुकी थी. इस बीच वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी उनके परिजनों को भी दे दी गई है. 


बताया जा रहा है कि प्रमोद यादव संत कबीर नगर जिले के रहने वाले थे.  झूंसी थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा किया है. सीएमओ डॉ. आशु पांडेय के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी. कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है या इसके पीछे कोई और वजह रही है. 


बता दें पिछले कुछ सालों में हार्ट अटैक के मामलों में तेजी आई है. जिसमें कम उम्र के लोगों की अचानक हार्ट अटैक की वजह से मौत हो रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.


कांग्रेस और सपा में दरार! अखिलेश यादव के बयान से मिले संकेत