गाजियाबाद, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने पिछले वर्ष गाजियाबाद में सीएए-विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हिंसा में संलिप्त रहने के आरोपी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया(पीएफआई) के एक सदस्य को शनिवार को जयपुर से गिरफ्तार किया है. एटीएस ने गाजियाबाद जिले के कलचीना गांव निवासी परवेज अहमद को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है.

Continues below advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने बताया कि संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) का विरोध कर रहे कई उपद्रवियों ने पिछले साल दिसंबर में मुरादनगर शहर के कोट मोहल्ले में अपने घरों की छत से पुलिस दल पर पथराव किया था. उन्होंने कहा कि इस संबंध में 20 दिसंबर को एक मामला दर्ज किया गया था.

गौरतलब है कि मेरठ जिले के नौचंदी पुलिस स्टेशन और लिसाड़ी गेट पुलिस को भी अहमद की तलाश है. एसएसपी नैथानी ने बताया कि अहमद को पहले गाजियाबाद जिला अदालत में पेश किया गया.

Continues below advertisement

वहीं बता दें कि नागरिकता संशोधन अधिनियम विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हिंसा और आगजनी हुई थी. इसके आरोपियों को पकड़ने के लिए यूपी की एजेंसियां दिन रात जुटी हैं. वहीं, सीएम योगी ने इस प्रदर्शनों के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए दो ट्रिब्यूनल का गठन किया है.

ये भी पढ़ेंः

लखनऊ में डबल मर्डर पर बोलीं प्रियंका गांधी, प्रदेश में जंगलराज यहां कोई भी, कहीं भी सुरक्षित नहीं

लखनऊ के गौतमपल्ली इलाके में डबल मर्डर, रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या