Petrol-Diesel Price in UP Today 30 July 2022: शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगाी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा की है. सीएम योगी ने कहा कि यूपी में पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं बढ़ाया जाएगा, उनके इस फैसले से पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हो रहे लोगों को राहत मिलेगी. सीएम योगी ने कहा कि हमने प्रदेश में वैट की दर में बढ़ोतरी और दूसरा कोई नया कर नहीं लगाया है. आज पेट्रोल-डीजल पर सबसे कम वैट की दर यूपी में है. निकट भविष्य में भी वैट में कोई बढ़ोतरी नहीं होगा.


वहीं शनिवार को यूपी (UP) के तमाम शहरों के लिए पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के ताजा रेट जारी हो गए हैं. तेल कंपनियों की तरफ से जारी नई कीमत के अनुसार राज्य के अलग-अलग शहरों में तेल के दाम में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, कई शहरों में तेल के दामों में कुछ पैसे घटे या बढ़े हैं. राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शनिवार को एक लीटर पेट्रोल के लिए 96.57 रुपये लगेंगे. आइये जानते हैं कि यूपी के प्रमुख शहरों में शनिवार को पेट्रोल-डीजल के ताजा की कीमत क्या है?


यूपी के प्रमुख शहरों में शनिवार को पेट्रोल-डीजल के क्या हैं ताजा रेट



  • आगरा- पेट्रोल 96.27 रुपये और डीजल 89.44 रुपये प्रति लीटर

  • लखनऊ- पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर

  • गोरखपुर- पेट्रोल 96.91 रुपये और डीजल 90.09 रुपये प्रति लीटर

  • गाजियाबाद- पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर

  • नोएडा- पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर

  • मेरठ- पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर

  • मथुरा- पेट्रोल 96.02 रुपये और डीजल 89.19 रुपये प्रति लीटर

  • कानपुर- पेट्रोल 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर

  • वाराणसी- पेट्रोल 96.96 रुपये और डीजल 90.14रुपये प्रति लीटर

  • प्रयागराज- पेट्रोल 97.32 रुपये और डीजल 90.50 रुपये प्रति लीटर


ये भी पढ़ें- UP Flood: यूपी में खतरे के निशान के करीब कई नदियां, वाराणसी, कानपुर और गाजीपुर समेत कई शहरों में ऊफान पर गंगा


अपने शहर में ऐसे जान सकते हैं पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट


आपको बता दें कि हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं. अगर आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल की कीमत जानना चाहते हैं, तो एसएमएस के जरिए आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. याद रहे कि हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट पर मिल जाएगा.


ये भी पढ़ें- Watch: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आ गया हाथी, अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर यूं कसा तंज