प्रयागराज: सब्जी मंडी में खुलेआम उड़ी कोविड नियमों की धज्जियां, उमड़ी लोगों की भीड़, देखें तस्वीरें
प्रयागराज की सब्जी मंडी में लोग कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो छोड़िये, कई लोगों ने यहां मास्क भी नहीं लगाया हुआ था.

प्रयागराज. यूपी में कोरोना के मामलों में अब कमी देखी जा रही है, लेकिन कोरोना वायरस का खतरा कम नहीं हुआ है. इसलिए प्रशासन की तरफ से लोगों से लगातार कोविड नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. हालांकि, कई लोग कोरोना के प्रति बेपरवाह नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा कि प्रशासन की अपील का उन पर कोई असर नहीं हो रहा है.
दरअसल, प्रयागराज की सब्जी मंडी से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. सब्जी मंडी में लोग कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए. यहां सब्जी आए कई लोगों ने मास्क नहीं लगा रखा था. कई ने मास्क लगाया भी था तो वो सही ढंग से नहीं लगा हुआ था. सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का भी यहां पर ध्यान नहीं रखा गया. लोगों की इस तरह की लापरवाही से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल सकता है.
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज की सब्ज़ी मंडी में लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन करते दिखे। #COVID19 pic.twitter.com/CoRMT8UKiB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2021
यूपी में कोरोना के 7,735 नए मामले
उधर, यूपी में कोरोना संक्रमण के 7,735 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा कोरोना के कारण 172 मरीजों की मौत भी हो गई है. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में 172 और मरीजों की मौत के बाद अब तक राज्य में कुल 18,760 संक्रमितों की मौत हुई है जबकि 7,735 नये मरीजों के मिलने के बाद अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,59,212 हो गया है.
ये भी पढ़ें:
योगी सरकार को SC से बड़ी राहत, सभी गांवों को 2-2 ICU एंबुलेंस देने वाले HC के आदेश पर लगी रोक
मोदी-योगी पर अखिलेश यादव का तंज- एक-दूसरे की झूठी तारीफ कर रहे देश और प्रदेश के प्रधान
Source: IOCL





















