पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक बाघ बीते दो हफ्तों खेतों में डेरा जमाए हुए है. बाघ की चहल कदमी से इलाके में दहशत का माहौल जरूर है लेकिन सरल स्वभाव का ये बाघ ग्रामीणों और राहगीरों के लिए अब आकर्षण का केंद्र बन चुका है. इतना ही नहीं लोग बाघ के क्षेत्र को सेल्फी प्वांइट समझ बैठे हैं. वहीं, वन विभाग की टीम लगातार लोगों को जागरूक कर बाघ को जंगल की ओर जाने के लिए प्रयासरत है.

वन विभाग ने दिए अलर्ट रहने के निर्देश ये मामला थाना माधौटांडा क्षेत्र से सटे खारजा नहर किनारे की है. यहां बाघ सामने से गुजर जाता है और राहगीर उसके साथ सेल्फी लेते हुए नजर आते हैं. सड़क पर आने-जाने वाले सैकड़ों लोग बाघ के साथ बड़े आराम से सेल्फी लेते हैं. वहीं, वन विभाग की टीम लगातार बाघ की मॉनिटरिंग कर ग्रामीणों और राहगीरों को जागरूक कर अलर्ट रहने के निर्देश दे रही है. फिलहाल बीते 15 दिनों से अब तक बाघ ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है.

घरों में दुबक जाते हैं किसान बाघ की मौजूदगी ग्रामीण इलाकों के लिए चुनौती भी साबित हो रही है. किसान देर शाम होने से पहले ही अलाव जलाकर घरों में कैद हो जाते हैं, तो सुबह के बाद दोपहर में समूह बनाकर ही खेतों में काम कर पाते हैं. गेंहू की फसल में सिंचाई का समय है, जो अब तक नहीं हो पाई है. बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणें दहशत भी है.

ये भी पढ़ें:

UP: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले किसानों का सम्मान हमारी प्राथमिकता, राहुल गांधी पर कसा तंज

हरिद्वार: कुभ मेले को भव्य बनाने के लिए प्रशासन कर रहा है खास तैयारी, जानें- क्या है खास