Varanasi News: शूटिंग के दौरान वाराणसी में युवा प्रशंसक को थप्पड़ मारने के बाद शहर में नाना पाटेकर के खिलाफ विरोध के सुर कल से ही तेज हो गए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद बनारस के लोगों नें इस पर आपत्ति जताई. समाज सेवी, पूर्व प्रोफेसर सहित आम लोगों ने इस मामले को यहां तक कह डाला कि यह मामला सीधे-सीधे बनारस के सम्मान से जुड़ा हुआ है. अगर कोई प्रशंसक किसी अभिनेता के साथ फोटो लेने के लिए वहां पहुंचता है तो, उसके साथ इस तरह का व्यवहार क्षमा योग्य नहीं है. 


वहीं थप्पड़ मारने के बाद वायरल हुए वीडियो के कारण लगातार बढ़ते विरोध को देख बॉलीवुड फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर अब निशाने पर आ गए हैं. जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर इस मामले में सफाई दी और काशी वालों से माफी मांगी. उनका कहना है कि वह अपनी फिल्म के लिए सीन का रिहर्सल कर रहे थे. इस दौरान उन्हें पता नहीं था कि वह उनकी टीम का हिस्सा नहीं है और बच्चे को थप्पड़ पड़ जाता है. 


मुझे लगा अपना ही बंदा है- नाना


नाना पाटेकर ने वीडियो जारी कर कहा कि मेरे द्वारा एक प्रशंसक को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसको लेकर अनेक प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि हम एक सीन को पूरा करने के लिए बार-बार रिहर्सल कर रहे थे और वह युवक इसी दौरान हमारे पास आ गया. इसलिए हमें लगा कि वह हमारा ही बंदा है, लेकिन बाद में जब हमें पता चला की वह कोई प्रशंसक है तो उसे ढूंढने का प्रयास किया और मैं उस युवक से मिलकर खेद व्यक्त करना चाहता था.


"काशी वालों का मिला है प्यार"


इस दौरान नाना पाटेकर ने यह भी कहा कि हम बीते कई हफ्तों से लगातार बनारस में अलग-अलग जगह पर शूटिंग कर रहे हैं और काशी वालों का भरपूर प्यार और समर्थन हमें मिल रहा है. शूटिंग के दौरान हमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई. इसके अलावा इस घटना को लेकर मैं काशी वालों से भी माफी मांगना चाहता हूं. 


यह भी पढ़ेंः


Chhath Puja 2023: फ्लाइट में दोगुना किराया घर जा रहे लोग, कहा- 'छठ के उल्लास के आगे ये भी मंजूर'