पीलीभीत, एबीपी गंगा। माला रेंज में विनौर फार्म के पास पूरनपुर हाईवे को पार करते बाघ को देखा गया। सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने बाघ की लोकेशन ट्रेस की तो दोनों बाघों की लोकेशन गन्ने के खेत में मिली। गन्ने के खोत में बाघ होने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में अफरातफरी फैल गई। हाईवे पर बाघ की दस्तक की खबर के बाद कई घंटों तक यातायात भी बाधित रहा।

माला रेंज की गढ़ा बीट के पास स्थित विनौर फार्म के पास गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे बाबा गुरुमेज सिंह गुरुद्वारे के बाहर खड़े थे। इसी दौरान जंगल से निकलकर पूरनपुर हाईवे को पार करते दो बाघ को देखा। उन्होंने बताया कि उसी समय मैजिक वाहन के आने से बाघ गन्ने के खेत की ओर चला गया। इसकी सूचना बीट प्रभारी सत्यवीर संधु को दी गई।

इसके बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे बीट प्रभारी ने बाघ की लोकेशन ट्रेस करने के प्रयास शुरू किए। बीट प्रभारी को गन्ने के खेत में दोनों बाघों की चहल कदमी दिखाई दी। उन्होंने तत्काल ग्रामीणों की मदद से शोरगुल करना शुरू कर दिया। इस पर बाघ जंगल की ओर भाग गए।

गढ़ा बीट प्रभारी सत्यवीर संधु ने बताया कि बाघ होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर एक छत के सहारे बाघ की लोकेशन ट्रेस की। इस दौरान गन्ने की खेत में एक साथ दो बाघ दिखाई दिए। शोरगुल होने पर दोनों बाघ जंगल की ओर चले गए। फिलहाल मौके पर लगातार निगरानी की जा रही है।