प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज जिले में आज से दुर्गा पूजा शुरू हो गई है. कोरोना काल में दुर्गा पूजा में पहले के सालों की तरह रौनक नहीं देखी जा रही है. पहले जहां विशाल और कलात्मक पंडाल लगाकर मां दुर्गा की पूजा की जाती थी वहीं, अब इसे सीमित कर दिया गया है. यूपी में सबसे ज्यादा रामलीला और दुर्गा पूजा प्रयागराज में होती है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों ने पंडालों की चमक फीकी कर दी है. इस बार भी दुर्गा पूजा पंडाल सजे हैं, लेकिन कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. सभी पंडालों में दुर्गा प्रतिमा की हाइट 5 फीट से कम रखी गई है. साथ ही आने जाने का मार्ग अलग-अलग है. अन्य प्रोटोकॉल लागू किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने यहां दुर्गा पंडाल में जाकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा. इस दौरान उन्होंने कोरोना काल के खात्मा की कामना की.


कोरोना के चलते किये खास इंतजाम
इस बार दुर्गा पूजा के पंडालों में भीड़ के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है. उत्तर प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप सारे प्रोटोकॉल लागू किए जा रहे हैं. भीड़ इकट्ठा ना हो इसके लिए एंट्री गेट पर ही सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था करा रखी है. मंदिर के अंदर पंखे के जरिए सैनिटाइजर का छिड़काव होगा. साथ ही मंदिर में प्रवेश के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है कि भीड़ इकट्ठा न हो. साथ ही बाहर निकलने के रास्ता भी अलग से बनाया गया है.





लखनऊ में हुई षष्ठी पूजा
राजधानी लखनऊ में षष्ठी देवी मां की पूजा की गई. इस दौरान दुर्गा पूजा पंडाल आने वाले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन किया.


ये भी पढ़ें:



देहरादून: टूट जाएगी वर्षों की परंपरा, कोरोना के चलते परेड मैदान में नहीं होगा दशहरा का आयोजन


यूपी: कोरोना संक्रमण से 35 और लोगों की मौत, बीते 24 घंटे में 2,402 नए मरीज सामने आये