Uttarakhand Education Department Officials Become Teacher: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के निर्देशों के बाद पौड़ी (Pauri) में शिक्षा विभाग (Education Department) के अधिकारी भी शिक्षक की भूमिका निभाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को उनके स्कूल (School) में जाकर पढा रहे हैं. इसका मकसद सरकारी शिक्षा तंत्र की बुनियाद को मजबूती दिलाने की है.
शिक्षा तंत्र को मजबूती दिलाना है मकसददरअसल, सीएम धामी ने कुछ दिनों पहले ही शिक्षा विभाग के साथ हुई एक वचुर्वल बैठक में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल को निर्देशित किया था कि मंडल के सभी खंड शिक्षा अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी और स्वंय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महीने का एक दिन बच्चों के पठन पाठन के लिए निकालेंगे. जिससे बच्चों को मॉडल शिक्षा मिल सके और सरकारी स्कूलों में शिक्षा तंत्र को मजबूती दिलाई जा सके.
हिंदी, गणित समेत अन्य विषयों को पढ़ाया इसी क्रम में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर बिष्ट से सीएम के निर्देश पर छात्र-छात्राओं को पढ़ाने शुरुआत पौड़ी से कर दी है. अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर बिष्ट ने अपनी पहली क्लास राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओजली और अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ओजली में जाकर दी है. यहां छात्र-छात्राओं को मॉडल शिक्षा प्रदान की गई. महावीर बिष्ट ने छात्र छात्राओं को हिंदी, गणित समेत अन्य विषयों की शिक्षा दी. सीएम धामी ने दिया था निर्देश महावीर बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री की तरफ से पिछले दिनों की गई वर्चुअल बैठक में प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वो अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालय में जाकर महीने में एक दिन बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का काम करें. जिसकी शुरुआत उनकी तरफ से राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओजली और अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ओजली में जाकर कर दी गई है.
उत्साहित नजर आए बच्चे महावीर बिष्ट ने कहा कि वो और मंडल के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी महीने में एक दिन विद्यालय में जाकर बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि इन विद्यालय में जाकर उन्होंने बच्चों के साथ बात की और उन्हें अंग्रेजी और गणित विषय के संबंध में कुछ टिप्स भी गए. इस दौरान उन्हें स्कूल में देखकर बच्चे भी काफी उत्साहित नजर आए.
ये भी पढ़ें: