Uttarakhand News: पौड़ी जिले (Pauri District) में जीवनदायनी कहे जाने वाली स्वास्थ विभाग की 108 एम्बुलेंस सेवा (108 Ambulance Service) अब अपनी लचर हालत के कारण मरीजों की मौत का कारण भी बन रही है. इससे लोगों में 108 सेवा के प्रति बढ़ने लगा है. दरअसल बीते दिनों जिले के कठुड गांव के एक मरीज की एम्बुलेंस की खराबी के कारण मौत हो गई. 


रास्ते में ही एम्बुलेंस का ब्रेक फेल हो गया


कठुड गांव में एक मरीज की हालत गंभीर थी जिसे 108 एम्बुलेंस सेवा से अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन एम्बुलेंस का रास्ते में ही ब्रेक फेल हो गया. ब्रेक फेल होने से हालांकि कोई हादसा नहीं हुआ. मरीज को लाने के लिए अस्पताल से दूसरी एम्बुलेंस भेजी गई लेकिन यह एम्बुलेंस भी मौके पर देरी से पहुंची. एम्बुलेंस आने के बाद मरीज को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मरीज की मौत की वजह उपचार में मिलने वाली देरी बताई जा रही है. 


CMO ने कहा, वाहन खराब होना बड़ा विषय नहीं


अस्पताल में मरीज के साथ पहुंचे उसके तीमारदारों ने स्वास्थ्य विभाग पर व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं.  उनका आरोप है कि एम्बुलेंस का रखरखाव न होने से उसका ब्रेक फेल हो गया. उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. उधर, अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवाणी कुमार से जब इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि वाहन का ब्रेक फेल होना कोई बड़ा विषय नहीं है. वाहन में खराबी आ सकती है. हालांकि 108 सेवा का दूसरा एम्बुलेंस देरी से क्यों पहुंचा उसकी जांच करवाई जाएगी.