Uttarakhand News: पटवारी भर्ती मामले में पेपर लीक (Patwari Paper Leak) होने के बाद कांग्रेस (Congress) ने अब एक बार फिर से राज्य सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. हल्द्वानी (Haldwani) में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Yashpal Arya) और विधायक सुमित हृदयेश (Sumit Hridyesh) के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपवास रखकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान हल्द्वानी के बुद्ध पार्क (Buddha Park) में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले युवा भी मौजूद रहे.


सरकार के संरक्षण में भर्तियों में धांधली का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) की भर्तियां हो या फिर अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग सभी में युवाओं के भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है. उन्होंने कहा कि केवल दिखावे के लिए के लिए गिरफ्तारियां की जा रही हैं और कुछ दिन बाद आरोपी जमानत पर छूट रहे हैं, यह युवाओं के साथ सरासर धोखा है. 


यशपाल आर्य ने परीक्षा स्थगित करने की मांग की
यशपाल आर्य ने कहा कि लोक सेवा आयोग के गोपन विभाग के जिस अधिकारी द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक किया गया है उसी के द्वारा उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा पेपर भी तैयार किया गया है. लिहाजा पीसीएस परीक्षा को भी तत्काल स्थगित किया जाना चाहिए. वहीं, कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने कहा कि युवाओं की जवानी बर्बाद करने वाली सरकार को एक पल भी सत्ता में टिके रहने का कोई अधिकार नहीं है. युवा मुख्यमंत्री कहे जाने वाले पुष्कर सिंह धामी को सबसे पहले नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. उल्लेखनीय है कि  बीते कुछ समय से उत्तराखंड में अलग-अलग परीक्षाओं के पेपर लीक का खुलासा हो रहा है और सरकार चौतरफा घिरी हुई है.


ये भी पढ़ें -


Ghaziabad News: बंदियों ने आपस में बदले नाम, जमानत मिली बाबू को और रिहा हो गया ताराचंद, पुलिस ने उठाया ये कदम