Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले के छठे आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. राजस्थान निवासी महेश कुमावत की गिरफ्तारी सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे, नीलम देवी और ललित मोहन झा के बाद हुई है. सागर शर्मा और मनोरंजन डी ने विजिटर गैलरी से लोकसभा में कूदकर धुआं धुआं कर दिया था. 13 दिसंबर की घटना का मास्टरमाइंड ललित झा को बताया गया है. जांच में जुटी दिल्ली पुलिस रविवार को सागर शर्मा के लखनऊ स्थित घर पर पहुंची. दरवाजा बंद करने के बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की. दिल्ली पुलिस के जवानों ने घर की छानबीन भी की.
सागर शर्मा के घर पहुंची दिल्ली पुलिस
इस बीच दिल्ली पुलिस ने संसद की सुरक्षा भेदनेवाले सागर शर्मा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परिजनों से बात कराई. परिजनों से करीब आधे घंटे तक सवाल जवाब किए गए. लगभग आधे घंटे तक चली जांच पड़ताल और पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस घर से बाहर निकली. दिल्ली पुलिस ने बताया का सागर शर्मा ने सडाना फुटवियर शोरूम से आठ नंबर के दो जोड़ी जूते खरीदे थे. जूते लांसर कंपनी के बताए गए. बताया जा रहा है कि सडाना फुटवियर शोरूम के मालिक से भी जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई.
करीब आधे घंटे की पूछताछ में क्या निकला?
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की टीम ने दीपक सडाना से लगभग तीन घंटे की पूछताछ की. उन्होंने बताया कि दुकान पर आए खरीदारों का चेहरा याद रखना मुश्किल है. दीपक सडाना ने कहा कि दिल्ली पुलिस की टीम पूछताछ के लिए आई थी. बता दें कि संसद की सुरक्षा में सेंध मामले पर सियासत भी जमकर हो रही है. इंडिया गठबंधन की प्रमुख पार्टी कांग्रेस सदन में गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रही है. घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा में चूक अप्रत्याशित घटना बताया है.