नोएडा थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-62 स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के पास एक कार में दो व्यक्तियों के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी के अनुसार, शाम करीब चार बजे सूचना मिली कि सेक्टर-62 के पास खड़ी एक कार में दो लोग बेसुध पड़े हैं. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि दोनों की मृत्यु हो चुकी है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों मृतकों ने संभवत मदिरा का सेवन करने के बाद कार में एसी चालू करके आराम किया, जिसके चलते कार के भीतर जहरीली गैस का स्तर बढ़ गया और दम घुटने से दोनों की जान चली गई.
गाजियाबाद के रहने वाले हैं दोनों
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान सचिन (27 वर्ष) पुत्र रामगोपाल शर्मा निवासी प्रेम विहार, खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद और लक्ष्मी शंकर (50 वर्ष) पुत्र तुकीराम निवासी खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद के रूप में हुई है. दोनों आपस में पड़ोसी थे और उनमें से एक पेशे से ड्राइवर था जबकि दूसरा मजदूरी किया करता था.
कार में एसी चलाकर सोना खतरनाक
वहीं शवों पर किसी प्रकार की बाहरी चोट या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए हैं. हालांकि, किसी भी साजिश की संभावना से इंकार नहीं किया गया है. पुलिस ने घटना स्थल से कार को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया, जिसने नमूने एकत्र किए हैं. यह घटना एक बार फिर से चेतावनी देती है कि बंद कार में लंबे समय तक एसी चलाकर सोना जानलेवा साबित हो सकता है, विशेषकर जब अंदर वेंटिलेशन की व्यवस्था न हो. फिलहाल पुलिस ने शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों के परिजन भी मौके पर मौजूद रहे और घटना से दंग रह गए. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह स्पष्ट हो सकेगी. तब तक मामले की सभी पहलुओं से जांच की जारी रही है.