Kashi Hindu University: सर्व विद्या की राजधानी काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आज से छत्रपति शिवाजी महाराज (Shivaji Maharaj) के जीवन पर आधारित विश्व प्रसिद्ध महानाट्य जाणता राजा का मंचन किया जाएगा. इस कार्यक्रम को सेवा भारतीय समिति काशी प्रांत द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जो 21 नवंबर से शुरू होकर 26 नवंबर तक BHU परिसर में आयोजित किया जाएगा. इसका उद्देश्य भारत के गौरवशाली इतिहास को युवाओं तक पहुंचना है. इस कार्यक्रम में बीजेपी (BJP) के कई बड़े नेता और मंत्री भी शामिल होंगे.


सेवा भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष राहुल सिंह ने इस बारे में एबीपी न्यूज़ से कहा, शिवाजी के जीवन पर आधारित विश्व प्रसिद्ध महानाट्य जाणता राजा का मंचन वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित एमफी थियेटर में किया जाएगा. इसमें युवा कलाकारों को प्रतिभागी करने का अवसर मिलेगा, यह आयोजन 21 नवंबर से शुरू होकर 26 नवंबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम को देखने के लिए निर्धारित शुल्क भी तय किए गए हैं, जिनका उपयोग कैंसर हॉस्पिटल में केयर टेकर के आश्रम निर्माण में लगाया जाएगा. 


दोनों डिप्टी सीएम भी होंगे शामिल
राहुल सिंह ने बताया कि, इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य हमारे युवा पीढ़ी को भारत के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताना है, जिसके माध्यम से युवाओं के अंदर राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव पैदा हो सके. पहले दिन इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे शामिल होंगे. दूसरे-तीसरे दिन दोनों डिप्टी सीएम आएंगे. 


पल्लवी पटेल ने उठाए कार्यक्रम पर सवाल
इस आयोजन को लेकर अब सियासत भी शुरू हो चुकी है. बीते दिनों वाराणसी दौरे पर पहुंची अपना दल कमेरावादी की नेता व सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल ने बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी एक ही वर्ग के लोगों की भूमिका को दर्शा रही है, जबकि उसमें सभी की भागीदारी थी. इसमें प्रशासन की भी मिली भगत है.


Ram Mandir News: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारी जोरों पर, अयोध्या में बनाई जा रही ‘टेंट सिटी’, 80 हजार होगी क्षमता