Pakistani Girl Arrest in India: अक्सर टाइम पास करने के लिए ऑनलाइन गेम्स (Online Games) का चलन बढ़ गया है, जहां आपको खेलने के लिए कोई न कोई पार्टनर भी मिल ही जाता है. ऐसे ही ऑनलाइन गेम खेलते हुए, पाकिस्तान (Pakistan) की लड़की भारत (India) के लड़के को अपना दिल दे बैठी और फिर दोनों का इश्क ऐसा परवान चढ़ा कि पाकिस्तानी लड़की सारी सरहदें पार करते हुए नेपाल के रास्ते बेंगलुरु (Bengluru) तक पहुंच गई. यहां आकर उसने अपने प्रेमी से शादी भी रचा ली. ये बात जब पुलिस (Police) को पता चली तो उनके सारे अरमान टूट गए, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.


दरअसल, यूपी का रहने वाला 26 साल का युवक मुलायम सिंह यादव बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में काम करता है. उसे ऑनलाइन लूडो गेम खेलने का शौक था, इस गेम के जरिए वो पाकिस्तान की रहने वाली 19 साल की लड़की इकरा जीवनी के संपर्क में आया. दोनों ऑनलाइन लूडो गेम खेलने लगे. गेम खेलते-खेलते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. दोनों पर प्यार की ऐसी खुमारी चढ़ी कि दोनों ने शादी का मन बना लिया. इसके बाद युवक ने लड़की को भारत आने के लिए कहा. सितंबर 2022 में इकरा नेपाल के जरिए भारत आई और सीधे बेंगलुरु पहुंच गई, जहां पर मुलायम सिंह रह रहा था. 


प्यार के लिए पार कर दीं सरहदें


भारत आने के बाद इकरा और मुलामय ने शादी भी कर ली और बेंगलुरु के बेलंदूर थाना क्षेत्र में लेबर क्वार्टर में रहने लगे. इस बीच पुलिस को किसी तरह इस बारे में जानकारी मिल गई, लड़की को फर्जी दस्तावेज के जरिए भारत आने और अवैध तरीके से यहां रहने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं लड़के को भी फर्जीवाड़े में साथ देने, सबकुछ जानते हुए उसे शरण देने के के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव के साथ एकजुट दिखा रहा पूरा परिवार, शिवपाल, डिंपल के बाद इस दिग्गज नेता ने संभाला मोर्चा