इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया निगरानी संस्था ने भारतीय कलाकारों को दिखाने वाले विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान ने यह कदम भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के विरोध में उठाया है। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक अधिकरण ने 14 अगस्त को एक पत्र जारी करते हुए प्रतिबंध की घोषणा की है।

नियामक ने कहा कि डिटॉल सॉप, सर्फ एक्सल पाउडर, पेंटिन शैम्पू, हेड एंड शॉल्डर शैम्पू, लाइफबॉय शैम्पू, फॉग बॉडी स्प्रे, सनसिल्क शैम्पू, नॉर नुडल्स, फेयर एंड लवली फेश वॉश जैसे उत्पादों के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है। इसके लिए उसने पिछले हफ्ते ही भारत के साथ औपचारिक तौर पर व्यापारिक संबंधों को निलंबित कर दिया था।

यहां यह भी बता दें कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। 15 अगस्त को जब देश आजादी के जश्न मना रहा था तब पाकिस्तान ने LoC पर सीजफायर का उल्लंघन किया। हालांकि, भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के तीन जवान ढेर हो गए हैं। पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन जम्मू-कश्मीर में राजौरी, उरी और पूंछ के केजी सेक्टर में हुआ। भारत की तरफ से गई कार्रवाई में पाकिस्तान के कई बंकर भी तबाह हुए हैं।