Varanasi News: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. जगह-जगह पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ लोगों का विरोध देखा जा रहा है. इसी क्रम में वाराणसी में भी इस घटना के बाद से ही लोग बेहद आक्रोशित नजर आ रहे हैं. जहां लगभग आधा दर्जन जगहों पर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ पुतला दहन किया गया. वहीं पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए गंगा घाट की आरती में भी विशेष प्रार्थना की है.
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों से जुड़ी बड़ी घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. 22 अप्रैल के बाद जैसे ही इस घटना की जानकारी वाराणसी जनपद में लोगों तक पहुंची, हर एक वर्ग के लोग इससे बेहद आहत नजर आ रहे हैं. लगभग आधा दर्जन जगहों पर नारेबाजी करते हुए लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते पुतला दहन किया.
मां गंगा से आत्मा की शांति के लिए हुई प्रार्थना पहलगाम में हुए आतंकी हमले में वाराणसी के लोगों का कहना है कि यह नरसंहार हुआ है. कोई सोच भी नहीं सकता है कि इस प्रकार से किसी को ऐसे मारा जा सकता है. वहां लोग घूमने गए थे. अपने परिवार के साथ समय बिताने गए थे और घात लगाए आतंकियों ने उनके साथ ऐसा कर दिया.
काशी की पहचान गंगा घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में भी इस घटना को लेकर लोग भावुक नजर आए. अर्चकों के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने भी इस हमले में मारे गए लोगों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. हर एक तरफ से एक ही आवाज आ रही है कि इस आतंकी हमले का जिम्मेदार पाकिस्तान और आतंकवाद को करारा जवाब दिया जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो.
यह भी पढ़ें- कश्मीर पर राजा भैया के बयान से भड़के अखिलेश यादव, नाम सुनते ही कहा- हमारा उनसे कोई...