Uttarakhand News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) ने सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में एक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली ने इस मौके पर कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला बेहद कायराना और मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध है. उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी इस नृशंस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती है और पूरे देश के साथ आतंक के खिलाफ एकजुट खड़ी है.
सरकार आतंकवाद पर कठोर कदम उठाए- आजाद अलीआजाद अली ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही आतंकी घटनाओं को देखते हुए अब केवल बयानों से काम नहीं चलेगा. सरकार को चाहिए कि वह ठोस कदम उठाकर क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करे. हमें आतंकवाद के खिलाफ कठोर रणनीति बनानी होगी ताकि निर्दोष लोगों की जान की रक्षा की जा सके."
कैंडल मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियां और देशभक्ति के नारे लिखी तख्तियां लेकर आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस अवसर पर प्रदेश सचिव अमजद इलाही, मौलाना शाहबान, हाफिज जाबिर, अंकित मिगलानी, आदित्य गुप्ता, हर्षित गुप्ता, पप्पू, इस्लाम, इमरान, इकराम, इकबाल, रिजवान, सोएब, साकिब समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए- पार्टीजन अधिकार पार्टी ने सरकार से मांग की जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को और अधिक सशक्त बनाया जाए तथा आम नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए. पार्टी ने यह भी कहा कि पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए.
आजाद अली ने अपने संबोधन में कहा कि आतंकियों के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे और देशवासियों की एकता तथा दृढ़ संकल्प से आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंका जाएगा. उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी सदैव आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आगे रहेगी और जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है. कार्यक्रम का समापन दो मिनट के मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना के साथ किया गया.
यह भी पढ़ें- पति को ढूढ़ने के बदले दारोगा की महिला से अश्लील मांग, 'मैं अंदर आकर कुंडी बंद कर लूंगा फिर...'