Padma Vibhushan Award to Mulayam Singh Yadav: उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री, देश के रक्षामंत्री और समाजवादी विचारधारा के पुरोधा सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को मरणोपरांत देश के दूसरे सबसे बड़े सम्मान पद्म विभूषण (Padma Award 2023) से नवाजा गया है. ये सम्मान उनके राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में दिए गए अतुलनीय योगदान के लिए दिया गया है. सपा कुनबे के लिए ये बेहद गर्व का अवसर हैं. मुलायम सिंह यादव अपने पीछे एक बड़ी राजनीति विरासत छोड़कर गए हैं. उनके परिवार के कई सदस्य आज भी यूपी की राजनीति में अहम भूमिका निभा रहे हैं.


दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव जमीन से जुड़े हुए थे. लोग उन्हें धरतीपुत्र और नेताजी जैसे सम्मान से बुलाते थे. लोगों के दिल में उनके लिए कितना सम्मान था इसका अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब उनका निधन हुआ तो उनके अंतिम दर्शनों के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी. आईए आपको बताते हैं कि मुलायम सिंह यादव के परिवार के कितने सदस्य आज भी बड़े पदों पर हैं. शुरुआत उनके बेटे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से करते हैं.


मुलायम परिवार के ये सदस्य हैं बड़े पदों पर


- मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं. इसके अलावा वो मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से विधायक है. वहीं यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर भी हैं.


-  मुलायम सिंह यादव की बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव इस समय मैनपुरी लोकसभा से सांसद हैं. डिपंल ने मुलायम सिंह के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था जहां पर उनकी भारी बहुमत से जीत हुई थी.


- मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव इटावा की जसवंत नगर सीट से विधायक हैं. शिवपाल सिंह यादव का प्रभाव इस क्षेत्र में इतना है कि वो साल 1996 से लगातार इस सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं. शिवपाल यादव ने खुद कहा था कि मुलायम सिंह यादव की सरकार में लोग उन्हें छोटे मुख्यमंत्री कहकर बुलाते थे.


- दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के भाई रामगोपाल यादव इस समय राज्यसभा सांसद हैं और वह साल 2020 में 5वीं बार राज्यसभा सांसद चुने गए. इससे पहले वह एक बार यूपी की संभल लोकसभा सीट से भी सांसद रह चुके हैं.


- प्रदेश की राजनीति के अलावा परिवार का जिला स्तर की राजनीति पर भी रुतबा कायम है. मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल यादव के बेटे अंशुल यादव दूसरी बार निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं, इसके साथ ही अंशुल की मां प्रेमलता यादव भी राजनीति में काफी एक्टिव रही हैं. इसके साथ ही अखिलेश के भाई अक्षय यादव, तेजप्रताप यादव और धर्मेंद्र यादव भी यूपी की राजनीति में बड़े पदों पर रहे हैं लेकिन इस समय वह समाजवादी पार्टी में अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.


वहीं मुलायम सिंह यादव के परिवार के बाकी सदस्यों की राजनीति में सक्रियता की बात करें तो उनमें मुलायम के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव की पत्नी सरला यादव, मुलायम सिंह की भतीजी और पूर्व सांसद धर्मेंद्र सिंह यादव की बहन संध्या यादव, मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई प्रो. रामगोपाल यादव की बहन गीता देवी के बेटे अरविंद यादव, धर्मेंद्र सिंह यादव की बहन शीला यादव और दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव भी राजनीति में एक्टिव रहे हैं.


ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण मिलने पर बहू और BJP नेता अपर्णा यादव की आई प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?