Padma Awards 2023: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) अपने बयानों को लेकर बीते कुछ दिनों से चर्चा में हैं. अब उनका ताजा बयान सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को लेकर आया है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जारी एक आधिकारिक बयान में नेताजी को पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) देने का एलान किया गया. जिसके बाद सपा नेता ने चौंकाने वाला बयान दिया है. 


स्वामी प्रसाद मौर्य ने नेताजी को पद्म विभूषण दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मुलायम सिंह को पद्म विभूषण देकर उनका अपमान किया गया है. मुलायम सिंह भारत रत्न के योग्य थे. उनके द्वारा किए गए कार्य महान हैं. राम चरित मानस विवाद पर कहा कि मैं अपने बयान पर पहले की तरह कायम हूं."



जबकि रामचरितमानस पर जारी विवाद पर सपा एमएलसी ने कहा, "मैं अपने बयान पर पहले की तरह कायम हूं." बीजेपी नेताओं के पार्टी में रहने के दौरान स्वामी के राम राम कहने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "मेरे मंत्री रहते हुए पार्टी ने अयोध्या में जितने भी कार्यक्रम अयोध्या में किए, उनमें कभी स्वामी प्रसाद की छाया भी नहीं पड़ी. यही नहीं जब कुंभ मेले में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी तब मैं वहां भी नहीं गया था."


नेताजी की बहू ने दी प्रतिक्रिया
इससे पहले मैनपुरी से सांसद और नेताजी की बड़ी बहू डिंपल यादव ने नेताजी को पद्म विभूषण पुरस्कार मिलने पर कहा, "जिस तरह नेताजी का कद था, उससे उन्हें पहले ही भारत रत्न मिल जाना चाहिए था. मेरा सरकार से अनुरोध है कि नेताजी को भारत रत्न मिले."


जबकि नेताजी की छोटी बहू अपर्णा यादव ने पद्म विभूषण मिलने पर प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा, "भारत सरकार द्वारा देश के पूर्व रक्षामंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव, पूजनीय पिता जी को पद्म भूषण पुरस्करा से विभूषित किए जाने पर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत करती हूं."